AVN News,IPL Live Score, PBKS vs CSK: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-53 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रनों से हरा दिया है. आज यानी रविवार (5 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में मेजबान टीम पंजाब किंग्स को सीएसके ने जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी. वही ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वही दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह 11 मैचों में सातवीं हार है.
वही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे सर रवींद्र जडेजा , जिन्होंने आज के मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा ने पहले बल्ले से 43 रन बनाए और फिर 3 विकेट भी लिए. वही पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह भी कमाल नहीं कर सके. और वही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन ने 30 और शशांक सिंह ने 27 रन बनाए. वही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा के अलावा सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने भी गेंद से धाकड़ प्रदर्शन किया. दोनों ही तेज गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किया है.

आज माही खाता भी नहीं खोल पाए
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए थे. सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों की पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 32 और डेरिल मिचेल ने भी 30 रनों का उपयोगी योगदान दिया. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर बोल्ड हो गए . उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट झटके थे. वहीं अर्शदीप सिंह को भी दो सफलताएं हासिल हुईं.
वही इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़े बदलाव भी हुए थे. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को आज मौका मिला था. मुस्ताफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी पर अपने वतन बांग्लादेश लौट चुके हैं. वही दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी कॉम्बिनेशन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. और वही दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 15 मैच जीते, जबकि पंजाब किंग्स को भी 15 मैचों में ही सफलता मिली है. और दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने हुई हैं. और इससे पहले 1 मई को दोनों ही टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक में मैच हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स Vs पंजाब किंग्स हेड-टु-हेड
कुल मैच: 30
चेन्नई जीता: 15
पंजाब जीता: 15

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।