AVN News Sports Desk;IPL 2024 MI Vs RR Match LIVE Score Update: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं. वही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आज के इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवाए, इसमें ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया. अभी मुंबई इंडियंस ने 4 विकट गवाकर 60 रन बना लिया है।
वही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार नसीब हुई है. अब फिलहाल, मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं और वो तीसरे नंबर पर अभी काबिज है.
खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 0 ट्रेंट बोल्ट 1-1
नमन धीर 0 ट्रेंट बोल्ट 2-1
डेवॉल्ड ब्रेविस 0 ट्रेंट बोल्ट 3-14
ईशान किशन 16 नांद्रे बर्गर 4-20
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. हम पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो इसमें भी मुंबई इंडियंस का पलड़ा ही भारी रहा है. उसने इस दौरान 4 मैच जीते हैं. एक में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस Vs राजस्थान रॉयल्स हेड-टु-हेड
कुल मैच: 28
MI ने जीते: 15
RR ने जीते: 12
बेनतीजा: 1
मैच में ये हो है राजस्थान रॉयल्स-मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका.
इम्पैक्ट सब: डेवॉल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा और शम्स मुलानी.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे और आबिद मुश्ताक.