IPL 2025 Retention Players List: क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैन्स को आज (31 अक्टूबर) खुशियां का डबल डोज मिलने वाला है. और पहला तो यह है कि आज दीपावली का त्योहार भी है. दूसरा आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी है.

वही आप को बता दें कि क्रिकेट के महाकुंभ IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है. वही यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है. मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी है. और इसकी आखिरी तारीख आज (31 अक्टूबर) ही है.

मोहम्मद शमी और केएल राहुल को लेकर सस्पेंस

वही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर एक नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही अपने साथ रिटेन कर सकती है. यदि कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका भी मिलेगा.

क्रिकेट के इस समर में रिटेन खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट सामने आने से पहले ही अब कयास लगाने शुरू हो गए हैं. वही रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटन्स (GT) मोहम्मद शमी को छोड़ सकती है. वही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं…

मुंबई इंडियंस टीम इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

वही 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी अपने ऑलराउंडर कप्तान हार्दिक पंड्या, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है. वही इसकी संभावना भी काफी ज्यादा है. ओर इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तिलक वर्मा के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में धोनी के खेलने पर सस्पेंस

वही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी 5 बार खिताब जीता है. वही इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में सीएसके (CSK) फ्रेंचाइजी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/रचिन रवींद्र और मथिशा पथिराना को रिटेन कर सकती है.

BCCI के नए नियम के मुताबिक, जो प्लेयर 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो, वो अब अनकैप्ड माना जाएगा. ऐसे में सीएसके के पूर्व धोनी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रह सकते हैं. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक यह क्लियर नहीं किया है कि वो IPL में खेलेंगे या नहीं. वही माही के बयान के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

क्रिकेट
सीएसके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट महा कुंभ के 3 बार की चैम्पियन कोलकाता का क्या होगा?

वही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 3 बार खिताब जीत चुकी है. और इस बार उसे रिटेन लिस्ट तैयार करने में बहुत सिरदर्द हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि केकेआर टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है. जबकि केकेआर की टीम सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और रिंकू सिंह को रिटेन कर सकती है. और जबकि हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर भी रखा जा सकता है.

क्लासेन और कमिंस को रखेगी हैदराबाद टीम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम इस बार कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है. हेनरिक क्लासेन को 23, पैट कमिंस को 28 और अभिषेक को 14 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. जबकि ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अब पूरी तरह से नई बनेगी विराट कोहली की बेंगलुरु टीम

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) RCB फ्रेंचाइजी इस बार अपनी पूरी तरह से नई टीम बनाने के मूड में दिख रही है. वही अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही यह टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन कर सकती है. वही कप्तान फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, टॉम करन, रजत पाटीदार और यश दयाल समेत बाकी पूरी टीम को रिलीज कर सकती है.

राजस्थान फ्रेंचाइजी को भी करना पड़ेगा माथापच्ची

वही राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी को भी इस बार रिटेन लिस्ट तैयार करने में काफी ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है. वही कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग रिटेन किए जा सकते हैं. वही युजवेंद्र चहल के साथ ध्रुव जुरेल या रियान पराग में से किसी एक को राइट टू मैच के जरिए वापस लिया जा सकता है. ओर वही आवेश खान, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और रोवमैन पॉवेल को रिलीज किया जा सकता है.

मोहम्मद शमी-गिल को रिटेन करेगी गुजरात फ्रेंचाइजी

वही गुजरात टाइटंस (GT) अपने कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी रिटेन कर सकती है. वही गुजरात टाइटंस की टीम ने अपना पहला यानी 2022 सीजन का खिताब जीता था. वही उमेश यादव, केन विलियमसन, ऋद्धिमान साहा, नूर मोहम्मद और डेविड मिलर को रिलीज किया जा सकता है. जबकि साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऋषभ पंत की कप्तानी में उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने तीन स्टार प्लेयर ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को रिटेन कर सकती है. तो ऐसे में अब यह साफ है कि यह टीम एक बार फिर से ऋषभ पंत की कप्तानी में ही उतर सकती है. वही दिल्ली फ्रेंचाइजी की रिटेन लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स में भी ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक-फ्रेजर मैक्गर्क भी हो सकते हैं.

केएल राहुल को बाहर करेगी लखनऊ टीम?

एलएसजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) भी अपने कप्तान केएल राहुल को बाहर कर सकती है. उनको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. वही यह फ्रेंचाइजी निकोलस पूरन को कप्तान बना सकती है. और इस तरह लखनऊ फ्रेंचाइजी निकोलस पूरन के अलावा रवि बिश्नोई और मयंक यादव को रिटेन कर सकती है. वही उपकप्तान क्रुणाल पंड्या और आयुष बदोनी को भी रिटेन लिस्ट में शामिल किया गया हैं.

क्रिकेट
लखनऊ कप्तान केएल राहुल

एक ही प्लेयर को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम से भी कप्तान शिखर धवन को बाहर कर सकते हैं. और जबकि फ्रेंचाइजी की रिटेन लिस्ट में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे प्लेयर दिखाई दे रहे हैं. वही इनके अलावा आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ही ऐसे नाम दिखाई दे रहे हैं जो रिटेन हो सकते या पंजाब कर सकती हैं. वही सैम करन, हर्षल पटेल, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टन जैसे नाम रिलीज किए जा सकते हैं.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *