IPL Mini Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ियों में से कुल 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होंगे, जिसमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भिनशामिल हैं। आइए हम जानते हैं आप नीलामी कहां लाइव देख सकते हैं। इस साल मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होने वाले हैं। 10 टीमों में कुल 77 स्थान भरे जाने हैं। इनमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखा हैं। एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी ही हो सकते हैं, तो फ्रेंचाइजी अपनी सहूलियत के मुताबिक खिलाड़ी चुनेंगे। 333 खिलाड़ियों में से 116 कैप्ड खिलाड़ी और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनमें से दो एसोसिएट देशों से भी हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024: वेन्यू

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी दुबई के कोका कोला एरेना में होगी। यह पहली बार है जब आईपीएल (IPL) नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024: क्या है समय?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) नीलामी 19 दिसंबर यानी मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024: कहां देख सकते हैं मैच? आईपीएल नीलामी 2024 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स का ओटीटी प्लेटफॉर्म (डिज्नी+हॉटस्टार) नीलामी को लाइव स्ट्रीम नहीं करेगा। यदि आप अपने फोन या लैपटॉप पर नीलामी को लाइव देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम यानी देख सकते हैं।

किस टीम के पर्स में कितनी पैसा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 31.4 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : 28.95 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस (GT) : 38.15 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) : 32.7 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG): 13.15 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस (MI) : 17.75 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स : 29.1 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) : 23.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स (RR) : 14.5 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) : 34 करोड़ रुपये

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024 में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं?

दक्षिण अफ्रीका के 17 वर्षीय क्वेना माफाका आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं। अफगानिस्तान के 38 वर्षीय मोहम्मद नबी आईपीएल 2024 नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। आईपीएल नीलामी 2024 के लिए नीलामीकर्ता कौन है? मल्लिका सागर दुबई में होने वाली आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए नीलामीकर्ता होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *