AVN News Sports Desk’IPL 2024 Schdule : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल आ गया है. इसका ऐलान आज (22 फरवरी) को हुआ है. आईपीएल शेड्यूल का लंबे समय से बेसबरी से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएल में पहला मैच 22 मार्च को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पूर्व सीएसके प्लेयर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह मुकाबला सीएसके के घर यानी चेन्नई में ही खेला जाएगा.

आम चुनाव को देखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का ही शेड्यूल जारी किया गया है. ये 21 मैच दो सप्ताह की समय सीमा में ही होंगे और भारत के 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे. खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग में ही खेलेगी. आईपीएल 2024 में बाकी के बचे मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. शुरुआती आईपीएल मैच रात आठ बजे शुरू होगा. बाकी के मैच दोपहर 3.30 बजे या शाम 7.30 बजे से ही शुरू होंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे से खेला जाएगा
2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा
18. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे से ही खेला जाएगा
19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे से ही खेला जाएगा
20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह ही होगा और इसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, अब इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे. लोक सभा चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का और विस्तार किया गया है. 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एक एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था. आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है.
बाकी शेड्यूल का कब होगा ऐलान
आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल इस बार 22 मार्च से होगा. और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा. सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा.
आईपीएल के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट:
सीजन विजेता उप-विजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स (RR) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स (DC) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) मुंबई इंडियंस (MI) को 22 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 58 रनों से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 23 रनों से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पंजाब किंग्स (PK) को 3 विकेट से हराया
2015 मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 41 रनों से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 रनों से हराया
2017 मुंबई इंडियंस (MI) राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RSG) को 1 रन से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 1 रन से हराया
2020 मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)को 27 रन से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स (GT) राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराया
2023 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) गुजरात टाइटन्स (GT) को पांच विकेट से हराया
