AVN News Sports Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) को रांची में शुरू होगा। सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चूका है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। उसके बाद भारतीय टीम टीम ने शानदार वापसी की। भारत ने विशाखापत्तनम और राजकोट में टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज को जीतने पर है। रांची में जीतते ही भारत 3-1 से अजेय बढ़त ले लेगा।

भारत के महानतम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर में टेस्ट मैच है। भारतीय टीम अब तक यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं, इंग्लैंड पहली बार कैप्टन कूल धोनी के शहर में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने उतरेगा।

रांची में इंडियन टीम का रिकॉर्ड

रांची में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। यहां पहला मुकाबला 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वहीं, दूसरा मुकाबला उसके दो साल बाद 2019 में आयोजित हुआ था। तब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था। अब भारत इस मैदान पर कभी नहीं हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगा।

भारत और इंग्लैंड मैच में जेम्स एंडरसन रच सकते हैं इतिहास

इंग्लैंड के तेज महानतम गेंदबाज में सुमार जेम्स एंडरसन 185 टेस्ट मैचों में अब तक 696 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में वह 700 विकेट लेने के बेहद ही नज़दीक हैं. जेम्स एंडरसन का यह सातवां इंडिया का दौरा है. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 37 टेस्ट मैचों में 25.35 के एवरेज से 145 विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन ने इस दौरान छह बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन ने 2012 की उस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां इंग्लैंड ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. उस सीरीज में जेम्स एंडरसन ने 12 विकेट झटके थे.

भारत और इंग्लैंड
जेम्स एंडरसन

कैसा रहेगा रांची का पिच मिज़ाज

रांची की पिच श्रृंखला में पिछली किसी भी पिच की तुलना में कहीं अधिक स्पिन-अनुकूल दिखती है। बेन स्टोक्स ने इसे “बहुत अंधेरा और टेढ़ा-मेढ़ा” बताया है। ओली पोप ने कहा है कि एक आधे हिस्से में – यदि आप इसे लंबवत (Vertical) रूप से काटते हैं – तो दूसरे की तुलना में काफी अधिक दरारें थीं। गुरुवार को और अधिक घास काट दी गई थी। मौसम के मोर्चे पर, टेस्ट के तीसरे और पांचवें दिन बारिश का अनुमान है।

भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह 9:00 बजे होगा।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच भारत में किस टीवी चैनल ओर कहा पर देख सकते हैं?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। यहां आप अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले सभी दर्शक डीडी स्पोर्ट्स (D D Sports) पर फ्री में मैच देख सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच आप ऑनलाइन जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर देख भी सकते हैं।

इंग्लैंड प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *