AVN News Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची में 23 फरवरी से होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी।

भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बताया है कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से बोर्ड ने उन्हें चौथे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है। वहीं स्टार बल्लेबाज केल राहुल भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि स्टार क्रिकेटर की पांचवें टेस्ट में वापसी उनकी फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगी। जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था।

भारत
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल

भारत और इंग्लैंड के साथ मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम

जसप्रीत बुमराह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में 80 से अधिक ओवर फेंके हैं। 45 रन देकर छह विकेट उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। वही मोहम्मद सिराज को भी विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से भी आराम दिया गया था। अभी इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर किसी को टीम में शामिल करेगा या नहीं ये तो आने वाले रांची टेस्ट मैच से पहले ही पता चलेगा।

भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे

मौजूदा पांच टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित शर्मा की टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की. राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने 434 रनों के बहुत बड़े अंतर से जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अब रांची में भारतीय टीम मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हर हाल में सीरीज को बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश करेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चौथा टेस्ट काफी कांटे का और रोमांच से भरपूर होगा.

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टीम में हुई वापसी

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *