India vs England, World Cup 2023: भारत की टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. इंडिया-इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 29 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार यह मेगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

इंडिया-इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त घमासान होने की उम्मीद की जा रही है. आप को बता दें जहां इंग्लैंड की टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन है, वहीं भारत कि टीम दो बार विश्व कप खिताब जीत चुकी है. ये अलग बात है कि इंग्लैंड का सफर मौजूदा विश्व कप अच्छा नही चल रहा है और अबतक पांच में चार मुकाबले हार चुका है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुका है. दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है और जोश से लबरेज है.

क्यू है आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

वैसे, इंग्लैंड से डिफेंडिंग चैंपियन का रूतबा कोई भी नहीं छीन सकता. क्यूंकि इंग्लैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वो आगे आने वाली टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. विश्व कप में इंडिया-इंग्लैंड का मुकाबला वैसे भी एकतरफा कभी नहीं होता. इतिहास गवाह है और बताता है कि विश्व कप में अब भी इंग्लैंड के आंकड़े बहुत बेहतर हैं. 8 मैचों में से तीन में भारत की टीम जीती है, 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई यानी बराबरी पर रहा है. विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया टीम को आखिरी जीत साल 2003 में ही मिली थी.

इस मैच में भारतीय टीम के सामने दो बड़े चैलेंज रहने वाले हैं. भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज टीम में संतुलन बनाने का हैं. हार्दिक पंड्या की जगह गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ही रहेंगे या लखनऊ की कंडीशन को देखते हुए रवीचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाए , इस पर बहुत माथापच्ची है. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट हासिल किया था . पिछले मैच में विफल होने के बावजूद शायद छठे नंबर पर फिर सूर्यकुमार यादव को ही मौका मिल सकता है.

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में पांचों मैच चेज यानी रनों का पीछा करते हुए जीता है. ऐसे में यदि भारतीय टीम को पहले बैटिंग करनी पड़ी, तो यह उसके लिए एक बड़ा चैलेंज हो सकता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों खासकर मार्क वुड और क्रिस वोक्स इस मैच में घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को लखनऊ की पिच पर शुरुआत में सावधानी बरतनी होगी. इंडियन बल्लेबाजों को हालात को बेहतर भांपते हुए अपनी शैली में बदलाव करना होगा. उन्हें लखनऊ की नए नवेले पिच पर संयम से काम लेना होगा.

डेंगू के कारण पहले दो मैचों से बाहर रहे स्टार बेस्टमैन शुभमन गिल से भी एक बड़ी पारी का इंतजार है. वहीं लखनऊ में किंग कोहली यानी विराट कोहली शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी करना चाहेंगे. कानपुर के कलाई के जादूगर स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं लेकिन उन्हें एक टीम के रूप में अच्छा खेलना होगा. जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है.

पिच और परिस्थितियाँ: लाल मिट्टी की सतह

इस विश्व कप में एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए तीन मैचों में स्पिनरों ने 4.79 की इकोनॉमी दर्ज की है, जबकि सीमर्स ने 5.63 की इकोनॉमी दर्ज की है। लेकिन रविवार का मैच हल्की घास वाली लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा। इसलिए उम्मीद है कि तेज गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।

दोपहर में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा लेकिन शाम को पांच डिग्री तक गिरना चाहिए। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

भारत (संभावित): 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 सूर्यकुमार यादव, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 मोहम्मद शमी, 10 जसप्रित बुमरा , मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड (संभावित): 1 जॉनी बेयरस्टो, 2 डेविड मलान, 3 जो रूट, 4 बेन स्टोक्स, 5 जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), 6 हैरी ब्रूक, 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 क्रिस वोक्स, 9 डेविड विली, 10 गस एटकिंसन, 11 आदिल रशीद.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *