IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई विश्व कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. वही भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी है. इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का एक सुनहरा मौका दिया है.

रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

आप को बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. वही भारतीय टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल के बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.

हेनरिक क्लासेन की फिफ्टी भी अफ्रीका को नहीं जिता सकी

बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में साऊथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. आज के मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

ट्रिस्टन स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर क्विंटन डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े. जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने अपने पैर जमाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया. ऐसे में क्विंटन डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने. यहां क्विंटन डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने.

कप्तान रोहित शर्मा की चाल और हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी

आखिर में जब क्लासेन ने बल्ला चलाया तो लगा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा. मगर कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी चाल चली और हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाए. फिर हार्दिक पंड्या ने सबसे पहले क्लासेन को अपना शिकार बनाया. हेनरिक क्लासेन भी 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और भारत को चैम्पियन बनने से नहीं रोक सकी.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं है. स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया . आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लेकर 8 रन दिए और मैच जीत लिया. और भारतीय टीम टी20 चैंपियन बना भारत.

विराट कोहली की धाकड़ फिफ्टी, अक्षर-शिवम की ताबड़तोड़ बैटिंग

वही आज फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए हैं. एक समय पर भारतीय टीम ने 34 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिया था. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की.

इसके बाद विराट कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस विश्व कप में उनकी पहली फिफ्टी रही है. विराट कोहली ने 59 गेंदों पर कुल शानदार 76 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर ताबड़ तोड़ 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों पर 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दूसरी ओर साऊथ अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट हासिल किया. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने भी 1-1 विकेट लिया.

टी20

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले सबसे ज्यादा बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

आप को बता दें कि,पिछले 8 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 मुकाबले जीते हैं. यानी इस लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए इस मैच में अच्छा संयोग बन रहा है. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला जा रहा है.

भारतीय और साऊथ अफ्रीका की टीम दोनों ही बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. वही साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची और उसके पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका है. वही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सिर्फ पहला ही सीजन 2007 अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे.

तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम

अब 17 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनने का मौका है.और इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. वही दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री किया है.

वही टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. वही सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पड़ोसी पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. और इसके ठिक 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह भारत का तीसरा फाइनल है.

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्किया .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *