AVN News Sports Desk : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बुधवार (3 जनवरी) से साउथ अफ्रीका के केपटाउन में जारी है. इस मैच में दक्षिण भारत अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मगर मियां मैजिक के नाम से मशहूर स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनका यह फैसला मैच के तुरंत बाद ही गलत साबित कर दिया. मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक विकेट झटकना शुरू किया तो अफ्रीकी टीम जरा भी नहीं संभल सकी. मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 55 रनों पर ही सिमट गई.

मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर झटके 6 विकेट

मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, मार्को जानसेन और काइल वेरियने को अपना शिकार बनाया . साउथ अफ्रीका ने महज 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट भी खो दिया था.

भारतीय टीम

 

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पूरी पारी मात्र 55 रनों पर ढेर हो गई. मैच में मोहम्मद सिराज का कहर कुछ ऐसा था कि साउथ अफ्रीकी टीम के लिए वेरियने ने 15 और बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए. केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम भी पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई है. उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली है. एक समय भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में दिख रही थी. टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. मगर इसके बाद 34वें ओवर में एनगिडी ने बगैर कोई रन दिए 3 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद अगले ओवर में रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि सिराज रनआउट हुए.टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए हैं. जबकि 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके . साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.

भारतीय टीम

भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का यह शर्मनाक स्कोर

टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ अफ्रीकी टीम का किसी एक पारी में यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ ही सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ही ढेर हो गई थी. उस मैच में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे.

साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम का अपने घर में भी भारत के खिलाफ यह सबसे कम स्कोर ही है. इससे पहले मेजबान अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2006 में सबसे कम स्कोर बनाया था. तब अफ्रीकी टीम जोहानेसबर्ग में महज 84 रनों पर सिमट गई थी. उस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे.

भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर

टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई भी टीम भारत के खिलाफ इतने कम यानी 55 रनों के स्कोर पर ढेर हुई है. यह शर्मनाक स्कोर भी साउथ अफ्रीका के नाम ही दर्ज हो गया है.

इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को महज 62 रनों पर समेटा था. यह मैच दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. उस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद सिराज ने ही 3 विकेट झटके थे.

केपटाउन टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *