IND vs AUS 3rd ODI Rajkot: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार यानी आज खेला जाएगा। राजकोट के स्टेडियम में भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जो कि सीरीज में 2-0 से पिछड़ कर सीरीज पहले ही गवा चुकी है और वह आज अपने सम्मान और वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी के लिए उतरेंगे।

भारत आज इस बात से प्रसन्न होगा कि बल्लेबाजों को खेलने का समय मिल रहा है और वे इसका अधिकतम लाभ भी उठा रहे हैं। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। वही अक्षर पटेल के बाहर होने की संभावना के साथ, रविचंद्रन अश्विन विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे और विश्व कप की टीम मैं जगह बनाना चाहेंगे।

लगातार पांच हार के बाद वापसी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया की इस प्रारूप यानी ओडीआई वनडे में लगातार पांचवीं हार है और अंतिम वनडे से पहले उसे कुछ सोचने की जरूरत होगी। टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में कुछ कमाल का प्रदर्शन करना होगा तभी जीत हासिल हो पाएगी। ये उनके लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मैच होगा।

भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप करने मौका; शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांडिया नहीं खेलेंगे

राजकोट मैच का टॉस और टाइम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली यानी विराट कोहली की वापसी होगी। भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती दो मैचों में टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का भी नाम शामिल था। तीसरे मैच में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर नहीं खेलेंग

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। भारतीय टीम कंगारुओं को इस फॉर्मेट में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। 2011 में एक सीरीज 1-0 से जीती थी, लेकिन उस सीरीज के शेष दो मैच बारिश में धुल गए थे।

अगर हेड टु हेड की बात करें

वनडे फॉर्मेट में हेड-टु-हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। दोनों के बीच कुल 14 सीरीज खेली गईं, 8 में ऑस्ट्रेलिया और 6 में भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल मार्च में भारत में ही खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था।

शुभमन गिल है इस साल भारत के टॉप स्कोरर

साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। हालांकि वो इस मैच में नहीं खेलेंगे। सेकेंड टॉप स्कोरर है कप्तान रोहित शर्मा । वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेटटेकर रहे हैं।

पिच रिपोर्ट :

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इस पिच पर गेंदबाजों को गेंदबाजी करनी मुश्किल होती है।

राजकोट का वेदर रिपोर्ट

राजकोट में गुरुवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बारिश की 25 फीसदी की आशंका है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *