Dravid as Head Coach

Dravid as Head Coach : T20 World Cup के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त, आखिर कैसा रहा राहुल द्रविड़ का सफर बतौर कोच..

 

Rahul Dravid As Head Coach: भारत T20 World Cup जीतने के करीब है। आज यानी 29 जून, शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होगा। यदि भारत यह मैच जीतता है, तो 2007 के बाद टीम इंडिया फिर से टी20 विश्वकप की चैंपियन बन जाएगी।

 

इधर, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 World Cup के बाद समाप्त हो जाएगा। यदि टीम यह विश्वकप जीतकर चैंपियन बनती है, तो राहुल द्रविड़ के लिए इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती। 2023 के वनडे विश्वकप में टीम चैंपियन बनने के करीब थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

ये भी पढ़े: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कहानी, जीवन संघर्ष।

Dravid as Head Coach

कैसा रहा Rahul Dravid as Head Coach

Rahul Dravid as Head Coach के कार्यकाल के समाप्त होने पर बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया। इसमें राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ अपनी यादें साझा कीं। वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, “टीम को कोचिंग देने का अनुभव बेहद आनंददायक रहा। यह मेरे लिए निरंतर सीखने की यात्रा थी।उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार ने भी इस सफर का पूरा आनंद लिया। राहुल ने कहा, “पिछले ढाई सालों में टीम के हर खिलाड़ी ने मेरा साथ दिया, चाहे हम जीते हों या हारे।”

 

राहुल द्रविड़ ने कहा कि कई युवा खिलाड़ियों को उभरते देखना बेहद खुशी का पल रहा। भारतीय टीम का कोच बनने के दौरान लोगों से संपर्क और दोस्ती सबसे यादगार रही। राहुल ने अपने साथी कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा सपोर्ट स्टाफ मिला।” उन्होंने कहा, “कुछ शानदार नतीजे आए, हालांकि कुछ मौकों पर चीजें आसान नहीं रहीं।”

Dravid as Head Coach

राहुल द्रविड की उपलब्धि

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल किया। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ने पाई थी। द्रविड़ ने तीनों फॉर्मेट को बराबर महत्व दिया। उनकी कोचिंग में भारत ने वनडे में दो बार 300+ रनों से जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने एक अलग अंदाज में क्रिकेट खेली, जिसमें हर खिलाड़ी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। भले ही टीम फाइनल में हार गई, लेकिन किसी भी टीम का प्रदर्शन भारत जैसा नहीं था। राहुल द्रविड़ की रणनीति ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े: T20 World Cup Facts in Hindi : ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स 

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “dravid-as-head-coach” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक, खेल (Education, Sports News) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

“अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें”…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *