Delhi Capitals (DC) vs Mumbai Indians (MI), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-29 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ. 13 अप्रैल (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत हासिल की. दिल्ली को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई. मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये पहली हार रही. दिल्ली कैपिटल्स लगातार चार मुकाबले जीतकर इस मैच में उतरी थी. दूसरी ओर पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस की छह मैचों में ये दूसरी जीत रही.
तीन रनआउट ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, करुण नायर की तूफानी पारी बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट खो दिया, जो दीपक चाहर का शिकार बने. जेक के आउट होने के बाद करुण नायर ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे और उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ जबरदस्त पार्टनरशिप की. नायर ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. नायर और पोरेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने दिल्ली को मोमेंटम प्रदान किया. ‘इम्पैक्ट सब’ कर्ण शर्मा ने अपोरेल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पोरेल ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 33 रन बनाए.

अभिषेक पोरेल के आउट होने के कुछ देर बाद करुण नायर भी चलते बने. करुण ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 89 रन बनाए. करुण नायर को मिचेल सेंटनर ने बोल्ड किया. दिल्ली ने इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. अक्षर को जसप्रीत बुमराह और स्टब्स को कर्ण शर्मा ने आउट किया. कर्ण शर्मा ने इसके बाद 16वें ओवर में केएल राहुल का विकेट लिया, जिससे दिल्ली की टीम की चिंताएं बढ़ गईं.
अब आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम पर जीत की जिम्मेदारी थी, लेकिन विप्रज को स्पिनर मिचेल सेंटनर ने स्टम्प आउट करा दिया. विप्रज जब आउट हुए तो मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 180 रन था. आखिरी 2 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 23 रन बनाने थे. लेकिन 19वें ओवर में हुए तीन रनआउट ने दिल्ली का काम तमाम कर दिया. बुमराह के उस ओवर में आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा रनआउट हुए.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही. रयान रिकेल्टन और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अपनी इनिंग्स को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए. रोहित को स्पिनर विप्रज निगम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित ने 12 बॉल पर 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. मुंबई को दूसरा झटका रयान रिकेल्टन के रूप में लगा, जो कुलदीप यादव की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए. रिकेल्टन ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 41 रन बनाए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप करके मुंबई इंडियंस को संभाला. सूर्यकुमार ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. सूर्यकुमार का विकेट कुलदीप यादव ने झटका. सूर्यकुमार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन हो गया. यहां से तिलक वर्मा और नमन धीर ने मिलकर मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
तिलक वर्मा ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. तिलक आखिरी ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने. वहीं नमन धीर ने महज 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. नमन ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए. नमन धीर और तिलक वर्मा के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई.
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंजर्ड होने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नही थे. कप्तान अक्षर पटेल ने इस बात की जानकारी दी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अपने कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट सब: करुण नायर
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जब भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर हुई है, तब मुकाबला रोमांचक ही रहा है. दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 36 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 16 में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है.
IPL में दिल्ली Vs मुंबई हेड टू हेड
कुल मैच: 36
मुंबई जीता: 20
दिल्ली जीता: 16
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुरा विजय, दुष्मंथा चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत, मुजीब उर रहमान, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा.