एवीएन न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार रात को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 88 नाम हैं. इनमें पहले घोषित तीन उम्मीदवारों यानि कैंडीनेट को बदला गया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में 230 सीटों में एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है.

आप को बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने रविवार को MP (मध्यप्रदेश) में 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट यानी सूची जारी की थी. कांग्रेस पार्टी ने दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. पहले वहां अवधेश नायक को टिकट दिया गया था. अब उनकी जगह राजेंद्र भारती को दतिया विधानसभा में उतारा है. वे भाजपा प्रत्याशी (कैंडिनेट) और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व विधायक भारती एक बार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव हरा चुके हैं, लेकिन वे पिछला चुनाव वो मामूली अंतर से हार गए थे.

दतिया विधान सभा में नायक के टिकट का विरोध किया जा रहा था. वहां कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का एक गुट नाराज हो गया था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व को मजबूरन टिकट बदलना पड़ा.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का मुकाबला करेंगे रविंदर सिंह

कांग्रेस पार्टी ने दिमनी विधानसभा सीट से रविंदर सिंह तोमर को मैदान में उतारा है. वे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ मानी जाने वाली ग्वालियर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने सुनील शर्मा को चुनावी रण में उतारा है. उन्होंने मौजूदा विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ उपचुनाव भी लड़ा था. प्रधुम्न तोमर को सिंधिया का करीबी माना जाता है. साल 2020 में राजनीतिक उलटफेर यानी दल बदलने के बाद प्रधुम्न सिंह तोमर कांग्रेस पार्टी छोड़कर सिंधिया के साथ भाजपा में चले गए थे.

कांग्रेस ने तीन टिकट बदले गए

कांग्रेस पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार (प्रत्याशी ) बदले हैं. इनमें दतिया, पिछोर, गोटेगांव सीट शामिल है. पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है. इसी तरह, गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटा गया था, अब उनको वापस टिकट दे दिया गया है.

नकुलनाथ ने जिन नामों का ऐलान किया था, उन्हें टिकट मिल गया

गौर करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा को लेकर जिन तीन नामों की घोषणा की थी, उन सभी को टिकट मिल गया है. इनमें परासिया से सोहन वाल्मिकी, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पांढुर्णा से नीलेश उइके को प्रत्याशी बनाया गया है.

2018 में कांग्रेस पार्टी ने जीती थीं सबसे ज्यादा सीटें

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 114 सीटें जीती थीं. जबकि भाजपा (BJP) को 109 सीटें मिली थीं. हालांकि, बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कई विधायकों के बगावत और पाला बदल कर बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार गिर गई थी. मार्च 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से पीछे के दरवाजे से सत्ता में लौट आई और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने. विधानसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या अभी 127 है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *