AVN News Desk New Delhi: कांग्रेस पार्टी नेता और पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि सबसे पुरानी पार्टी द्वारा अपना डोनेशन कैम्पेन शुरू करने के बाद भाजपा ‘घबराहट की स्थिति में है’.

कांग्रेस पार्टी का ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग कैम्पेन लॉन्च होने के कुछ ही घंटों के भीतर तकनीकी (Tecnical) रूप से बाधित हो गया. दरअसल पार्टी ने क्राउडफंडिंग कैम्पेन तो शुरू कर दिया है, लेकिन ‘Donate for Desh’ डोमेन को रजिस्टर कराना भूल गई थी. ‘डोनेट फॉर देश’ डोमेन पहले से ही बीजेपी ( भारतीय जनता पार्टी) के नाम पर रजिस्टर था. चंदा देने वाले DonateforDesh.org पर क्लिक करने पर भाजपा (बीजेपी) के डोनेशन पेज पर पहुंच जा रहे थे.

वहीं DonateForDesh.com यूजर्स को OpIndia वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन पेज पर ले जाता है. कांग्रेस पार्टी के पास ‘डोनेट फॉर देश’ कैम्पेन के लिए जो डोमेन उपलब्ध है वह कांग्रेस के पास donateinc.net है.

इस लिंक को क्लिक करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पेज खुलता है और कुछ तस्वीरों के साथ 138, 1380, 13800 रुपए डोनेट करने के बारे में कहा गया है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा (बीजेपी) पर उसकी ‘नकल करने’ और ‘लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी डोमेन बनाने’ का आरोप भी लगाया है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि

कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि सबसे पुरानी पार्टी द्वारा अपना डोनेशन कैम्पेन शुरू करने के बाद भाजपा (बीजेपी) ‘घबराहट की स्थिति में है’. उन्होंने एक्स “X” पर एक पोस्ट में लिखा, ‘निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएं, सारे संसाधन, सबसे ज्यादा पैसा पास में होने के बावजूद BJP इतना डरती क्यों है? कांग्रेस पार्टी ने डोनेशन कैंपेन शुरू किया तो ना सिर्फ घबरा गये बल्कि इनके तंत्र ने फर्जी डोमेन बना कर भ्रमित करना भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस के में आप सिर्फ़ http://donateinc.in के द्वारा ही डोनेट कर सकते हैं. वैसे हमारी नकल करने के लिए धन्यवाद- आपका डर देख कर अच्छा लगा’.

अजय माकन ने बताया है कि

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया है कि डोनेशन कैम्पेन के पहले दिन पार्टी को 1 करोड़ 17 लाख रुपए का चंदा मिला है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के पहले दिन महाराष्ट्र से करीब 23 लाख, राजस्थान से 10 लाख, दिल्ली से 9 लाख, उत्तर प्रदेश से 8 लाख, कर्नाटक से 8 लाख रुपए का चंदा कांग्रेस पार्टी को मिला है. अजय माकन ने सभी दानदाताओं को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि, ‘आपका योगदान वंचितों की आवाज को सशक्त बनाता है और समावेशी भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है’.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा है कि जो लोग पार्टी चलाने के लिए अमीर लोगों पर निर्भर रहते हैं तो उन्हें उनकी नीतियों पर चलना होता है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह पहली बार है कि कांग्रेस पार्टी लोगों से देश के लिए दान मांग रही है. महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश के जनता से दान लिया था. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि, अभियान का उद्देश्य ‘समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *