AVN News Desk New Delhi: इंडिया गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद किया जाएगा।
अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज दिल्ली के अशोका होटल में होने जा रही है। सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, हाल के विधानसभा चुनावों में झटके के बाद बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति गठबंधन के सामने मुख्य चुनौतियां हैं। बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाने की पूरी संभावना है।
इंडिया गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के चुनावों के बाद किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया है कि बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन सीट-बंटवारे समेत सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे।
चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं समितियां
वहीं, बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि गठबंधन को लेकर पहले गठित की गईं समितियां पर्दे के पीछे काम कर रही हैं। वे अब चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं।
26 विपक्षी दलों ने बनाया था गठबंधन, बाद में जुड़े ओर 2 दल
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘INDIA’ गठबंधन बनाया है. बाद में 2 दल और जुड़ गए. INDIA अलायंस की पहली बैठक 23 जून को बिहार राजधानी पटना में हुई थी. दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को कर्नाटक के बंगलुरु में हुई. ‘INDIA’ गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था. गठबंधन की चौथी बैठक पहले 17 दिसंबर को होनी थी, जो अब मंगलवार 19 दिसंबर को हो रही है.