AVN News Desk New Delhi: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी ) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

भाजपा की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, छत्तीसगढ़ की 11, झारखंड की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. भाजपा की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 18 एसटी 27 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता को भी शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है.

अमित शाह इस बार भी गांधीनगर से ही चुनाव लड़ेंगे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर, मनसुख मांडवीया पोरबंदर, जितेंद्र सिंह उधमपुर, राजनाथ सिंह लखनऊ, किरेन रिजिजू अरुणाचल ईस्ट, स्मृति ईरानी अमेठी, सर्बानंद सोनोवाल असम के तापिर गांव डिब्रूगढ़, संजीव बालियान मुज्जफरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गुजरात की अन्य सीटों में विनोद चावड़ा कच्छ से, भरूच से मनसुख वसावा और नवसारी से सीआर पाटिल चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में सरोज पांडेय कोरबा, विजय बघेल दुर्ग, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से चुनाव लड़ेंगे. जम्मू से जुगल किशोर शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. झारखण्ड में हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव लड़ेंगे. यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा इस सीट से वर्तमान सांसद हैं.

बीजेपी 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बीजेपी

राजधानी दिल्ली की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान

भाजपा ने दिल्ली की पांच आम चुनावों सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक, बांसुरी स्वराज को सेंट्रल दिल्ली, मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली, कमलकित सहरावत को पश्चिमी दिल्ली और रामवीर बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

घोषित की गई सूची में चार सीटों पर बदलाव है। 47 पुराने चेहरे हैं। हेमा मालिनी का टिकट नहीं कटा है। साक्षी महाराज, टेनी और साध्वी निरंजन ज्योति के टिकट भी बरकरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *