एवीएन न्यूज डेस्क नई दिल्ली : हजारीबाग से मौजूदा बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है. शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट (ट्वीट) करके उन्होंने कहा है कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकूं.

आप को बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने भी कुछ इसी तरह का ट्वीट करके जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी. उनके आग्रह के कुछ घंटे के बाद ही अब जयंत सिन्हा ने भी ट्वीट करके ऐसी ही मांग की है.

हजारीबाग से मौजूदा बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने लिखा

एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में जयंत सिन्हा ने लिखा है कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकूं. उन्होंने कहा है कि मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और झारखण्ड में हज़ारी बाग़ के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने लिखा है कि, ‘इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जय हिन्द.’

हजारीबाग
हजारीबाग से बीजेपी सासंद जयंत सिन्हा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर राजनीति से दूरी बनाने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, जिससे मैं क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकूं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा है कि ‘मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!’ वहीं गौतम गंभीर के इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि हर कोई उनके काम के लिए गंभीर की सराहना करता है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार में सांसदों को काम करने की इजाजत ही नहीं है।

2019 के आम चुनाव में बड़े अंतर से दर्ज की थी जीत

2019 के आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी। ‘आम आदमी पार्टी ‘ की आतिशी और कांग्रेस पार्टी नेता अरविंदर सिंह लवली पर भारी पड़ते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर 3 लाख 90 हजार के शानदार अंतर से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। चुनावी मैदान में गौतम गंभीर ने पहली बार कदम रखा था और जीत दर्ज की थी।

हजारीबाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद से ही वो सेना, जवानों और बाकी सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अक्सर वो अपनी राय रखा करते थे। राष्ट्रवादी छवि बनाने के बाद से ही चर्चा थी कि गौतम गंभीर जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को कभी माना नहीं था।

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आक्रामक रुख के लिए मशहूर रहे इस खिलाड़ी ने राजनीति में भी जोरदार शुरुआत की थी। ताबड़तोड़ रोड शो और धुआंधार रैलियां की थीं। अब गंभीर के अचानक इस फैसले से राजनीतिक जानकार भी थोड़ा अचंभित जरूर हैं।

कांग्रेस नेता बोले- मोदी सरकार में सांसदों को काम करने की इजाजत बिलकुल नहीं

लोकसभा सांसद गौतम गंभीर द्वारा राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध करने पर कांग्रेस पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि गंभीर एक अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं। हर कोई उनके काम के लिए उनकी सराहना भी करता है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार में सांसदों को काम करने की इजाजत बिलकुल नहीं है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *