AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके पे झटका लग रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच अब पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी भी भाजपा के संपर्क में हैं.
कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें और नेताओं के साथ छोड़ने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच अब पंजाब से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के सांसद मनीष तिवारी भी भाजपा के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले मनीष तिवारी भाजपा के संपर्क में
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बार मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब की जगह भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. भाजपा सूत्रों ने बताया है कि लुधियाना सीट में पार्टी के पास सक्षम उमीदवार है. सीट को लेकर मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है.
कौन हैं कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी
आपको बता दें कि मनीष तिवारी सांसद होने के साथ-साथ एक वकील भी हैं. 17वीं लोकसभा में वह पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के सांसद चुने गए हैं. यूपीए सरकार के दौरान वह 2012 से 2014 तक सूचना और प्रसारण मंत्री और 2009 से 2014 तक लुधियाना से सांसद भी रहे हैं. यूपीए सरकार के दौरान वह कांग्रेस के प्रवक्ता भी रहे है.
मनीष तिवारी 1988 से 1993 तक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष भी थे . और 1998 से 2000 तक भारतीय युवा कांग्रेस (I) के अध्यक्ष रह चुके थे. वे 2004 के लोकसभा चुनाव हार गए थे लेकिन शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को हराकर 2009 में लोकसभा का चुनाव जीता था. 2014 के लोक सभा चुनाव में खराब स्वास्थ्य होने की वजह से उन्होंने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था.