AVN News Desk New Delhi: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए हिंट एंड रन कानून के विरोध में पूरे देश में ट्रक और डंपर चालकों ने चक्का चाम कर दिया. उनका कहना यह है कि ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए. इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर के जाम लगा दिया.

आखिर क्या है हिंट एंड रन कानून?

दरअसल मोदी की केंद्र सरकार ने अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं, जिसके तहत अगर कोई भी ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी. इसके अलावा 7 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा. पहले इस मामले में कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को अशानी से जमानत मिल जाती थी और वो पुलिस थाने से ही बाहर आ जाता था. हालांकि इस कानून के तहत भी दो साल की सजा का भी प्रावधान था.

नए कानून के खिलाफ ट्रक और डंपर चालकों में गुस्सा

सरकार के इस फैसले के बाद ट्रक चालकों और डंपर में भारी आक्रोश है. इनका कहना यह है कि यह सरासर गलत है. सरकार को यह कानून को वापस लेना होगा. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 क्षेत्र में भी ट्रक ड्राइवर्स ने वाहन खड़े कर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपने वाहन हटा दिए थे.

ट्रकों

एमपी के इंदौर में भी चक्का हुआ जाम

मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर पेट्रोल पंप पर भी खूब पड़ा. यहां के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं. लोकल लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवरों की ये हड़ताल तीन दिन तक चलेगी. जिसकी वजह से ईंधन पेट्रोल पंप तक ही नहीं पहुंच पाएगा. इस खबर के फैलते ही लोग पेट्रोल पंप पर ढेर मात्रा में अपने वाहन ले कर पहुंचने लगे, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं.

ट्रकों

मुंबई में भी हड़ताल पर ट्रक ड्राइवर

एमपी, दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में हड़ताल का असर दिखाई दिया है. जहां सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है. उनकी हड़ताल की वजह से सड़कों पर लंबा लंबा जाम लग गया है.

देवास में भी दिखा ड्राइवरों का गुस्सा

मध्य प्रदेश के देवास जिले में बस और ट्रक ड्राइवर्स का गुस्सा दिखाई दिया है. इस दौरान उन्होंने शहर में 2-3 जगहों पर रास्ते बंद करने के प्रयास किए है. उसके बाद रसूलपुर बायपास पर दो घंटे तक चक्काचाम कर दिया है, जिसकी वजह से गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं हैं. यहां पुलिस-प्रशासन के समझाने के बावजूद ड्राइवर नहीं माने और प्रदर्शन जारी रहा है.

पन्ना में रुके ट्रकों के पहिए

मध्य प्रदेश के ही पन्ना जिले में बस और ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे-39 पर चक्काजाम किया है. बस ड्राइवर्स की हड़ताल से यात्री भी बहुत परेशान रहे हैं. इसके साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं. इस दौरान उन्होंने ‘काला कानून वापस लो’ के खूब नारे भी लगाए.

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी हुआ ट्रकों प्रदर्शन

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भी ट्रक और बस ड्राइवर सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने हाईवे जामकर इस कानून का विरोध जताया है. इसके बाद ड्राइवर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन को कड़ी चेतावनी भी दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *