Weather ALERT: उत्तर भारत में भीषण कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है, जहां मैदानी इलाकों में लोग कोहरे और भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं तो वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी की मार जारी है. वही जम्मू के श्रीनगर में एक बार फिर से बर्फबारी से घाटी पूरी तरह से गुलजार हो गई है. हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी लगातार जारी है. वही देश की राजधानी दिल्ली ठंडी हवाओं में ठिठुर रही है. यहां फिलहाल थोड़ा सा कोहरे से राहत तो मिली हुई है, हालांकि कई ट्रेनें अब भी देरी से ही चल रही हैं. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट अभी भी बदस्तूर जारी है.

कश्मीर में भारी बर्फबारी

पिछले 24 घंटों में यानी 6 जनवरी को यहां पर भारी बर्फबारी हुई है. वही गुलमर्ग और गुरेज में करीब 15 इंच बर्फ गिरी है जबकि दूसरे इलाकों में 2 फीट तक की बर्फबारी दर्ज की गई है. वही कुपवाड़ा में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश भी हुई है. वही शोपियां,पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम में भी काफी बर्फबारी हुई है.

उत्तर

दिल्ली का मौसम

वही, दिल्ली मौसम कार्यालय ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्य रूप से साफ आसमान रहने की भविष्यवाणी की है. साथ ही सुबह 6 किमी प्रति घंटे से कम गति से उत्तर-पश्चिम से सतही हवा चलने की भी संभावना जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा रहने की भी संभावना है, सुबह के समय अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहेगा. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वही वीकेंड पर एक बार फिर बारिश का दौर लौट सकता है.

उत्तर

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तो कोल्ड डे का अलर्ट है. यहां के अधिकतम तापमान में भी गिरावट होती नजर आ रही है. वही लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं सुबह सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने की संभावना हो सकती हैं.

उत्तर

देशभर के मौसम का हाल

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी भी संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है. वही दक्षिणी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताया गया है. 7 और 8 जनवरी को सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश भी हो सकती है. वही उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा भी छा सकता है. वही पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना जताया गया है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *