Delhi Election Date 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. वही चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज साफ कर हो चुका है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 तारीख यानी कि 5 फरवरी को चुनाव होंगे. एक ही चरण में चुनाव होंगे. वही इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) , भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
वही इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. वही राजधानी दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चीफ़ चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 83,49,645 है,जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर भी पांच फरवरी को ही उपचुनाव होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. वही बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा.
5 फरवरी को होगी दिल्ली में वोटिंग
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भारत की राजधानी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी.