AVN News Desk New Delhi : एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं. देश के अन्नदाता पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर अभी भी डटे हुए हैं. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 26 फरवरी यानी आज “WTO क्विट डे” मनाने का ऐलान किया है. किसान संगठन ने कहा है कि खेती को WTO से बाहर रखें. साथ ही यह भी कहा है कि किसान कल नेशनल और स्टेट हाईवे पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिना यातायात बाधा के ट्रैक्टर खड़ा करेंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में होने वाले विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में खेती को डब्ल्यूटीओ से बाहर रखने के लिए सभी विकसित देशों पर दबाव डाला जाए. भारत की खाद्य सुरक्षा और मूल्य समर्थन कार्यक्रम डब्ल्यूटीओ में बार-बार विवादों का भी विषय रहा है. दरअसल, प्रमुख कृषि निर्यातक देशों ने 2034 के आखिर तक खेती को समर्थन देने के लिए WTO (The World Trade Organization) सदस्यों के अधिकारों के वैश्विक स्तर पर 50% कटौती का प्रस्ताव दिया है.
एमएसपी को लेकर आज 12 से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करेंगे किसान
एसकेएम ने कहा है कि भारत सरकार को इन मुद्दों के स्थायी समाधान के लिए सामूहिक रूप से लड़ने के लिए कम विकसित देशों से समर्थन जुटाना चाहिए, ताकि विकासशील देशों को न केवल अपने मौजूदा कार्यक्रमों को बनाए रखने की अनुमति दी जाए, बल्कि उन्हें बड़े पैमाने पर अपने किसानों और लोगों का समर्थन करने के लिए उन्हें मजबूत करने की अनुमति दी जाए. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि देशभर के किसान 26 फरवरी को ‘डब्ल्यूटीओ क्विट डे’ के रूप में मनाएंगे और दोपहर के 12 बजे से शाम 4 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे पर यातायात में बाधा डाले बिना ही ट्रैक्टर खड़ा करेंगे.

टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स का हिस्सा हटाया
समाचार एजेंसी पीटीआई (पीटीआई) के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स के एक हिस्से को हटाकर सभी यात्रियों के लिए एक मार्ग की व्यवस्था की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हम यात्रियों के लिए पॉइंट-ए से पॉइंट-बी तक बैरियर का एक हिस्सा को हटा रहे हैं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती से चौबीसों घंटे तक कड़ी निगरानी सुनिश्चित होगी. साथ ही कहा है कि फिलहाल वाहनो की आवाजाही की अनुमति बिलकुल नहीं होगी. रविवार को पुलिस ने उन सभी यात्रियों के लिए सीमेंट के 2 बड़े बैरिकेड्स भी हटा दिए हैं, जो कि सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर लगे हुए थे.
सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
दिल्ली पुलिस ने शहर के टिकरी, सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पॉइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने मॉक ड्रिल भी किया है.वही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने भी कहा है कि तीनों सीमाओं यानी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रहने और कड़ी निगरानी रखने को भी कहा गया है. राजधानी दिल्ली में आने वाले और दिल्ली से अन्य स्थानों पर जाने वाले सभी यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमने पहले से ही रूट डायवर्ट की व्यवस्था की है, लेकिन जो लोग पैदल चल रहे हैं, उनके लिए हमने एक रूट की अलग से व्यवस्था की है. यह रूट पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में मदद करेगा.
टिकरी बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर सील
किसान प्रदर्शनकारी और हरियाणा पुलिस के जवानों के बीच शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक बार फिर से झड़प हो गई थी. टिकरी बॉर्डर और सिंघू बॉर्डर सीमाओं को पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती के साथ ही कंक्रीट और लोहे की कीलों के बैरिकेड्स के साथ सील कर दिया गया है. मल्टी-लेयर बैरिकेड्स और पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ गाज़ीपुर सीमा की दो लेन को भी बंद कर दी गई हैं.