AVN News Desk New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वह आज सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंचे और यहां दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे. लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बना यह केबल ब्रिज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है. गुजरात का सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल पुल है. इसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर तक है.

प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल

पीएम कार्यालय के अनुसार, वह दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 3 बजे पीएम एम्स राजकोट जाएंगे। रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में लगभग 4:30 बजे साम को 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई सारे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, देश को समर्पित और आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाडिनार में पाइपलाइन, राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं को देश समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री रविवार को वर्चुअल के माध्यम से कल्याणी एम्स की भी सौगात देंगे। कल्याणी के बसंतपुर में 179.82 एकड़ में फैले इस एम्स को बनाने में कुल 1,754 करोड़ की लागत आई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें से पश्चिम बंगाल के बंदेल में 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विश्वस्तरीय स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में आने वाले पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में टेलीकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बीजेपी के लोगो ने जामनगर में रोड शो का आयोजित किया। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी समर्थकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर खासा उत्साह दिखा। सड़कों पर बड़ी संख्या में उमड़े प्रशंसकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था।

प्रधानमंत्री के झोले से निकल रहीं हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं

विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थानीय जनता को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का दौरा कई मायनों में अहम है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर गए थे। अपने संसदीय क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री मोदी ने हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मतलब चुनाव के समय देश के जनता को ऐसे सौगात मिलता ही रहेगा जब तक की चुनाव की तारीखें घोषित न हो जाए.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *