AVN News Desk: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जब बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह बबलू को फेडरेशन का नया अध्यक्ष चुना गया तो उसके विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का फैसला किया था, वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री प्रधानमंत्री आवास के सामने छोड़ दिया और विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड और मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए हैं.
सांसद राहुल गांधी ने छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे. छारा गांव पहलवान दीपक पूनिया का गांव है, जोकि हरियाणा के झज्जर जिले में आता है. आप को बता दें कि दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती का एबीसीडी शुरू की थी.
इस दौरान राहुल गांधी ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना है. राहुल गांधी के इस दौरे में उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी दिखाई दिए, जोकि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ पहलवानों की बात सुनी है. पहलवान बजरंग पूनिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि, राहुल गांधी यहां पहलवानों का रूटीन देखने के लिए आए था कि उनका जीवन कैसा होता है. इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज भी की.
#WATCH | Haryana: Congress MP Rahul Gandhi reaches Virender Arya Akhara in Chhara village of Jhajjar district and interacts with wrestlers including Bajrang Poonia. pic.twitter.com/j9ItihwVvP
— ANI (@ANI) December 27, 2023
रोहतक के अखाड़े में भी जाएंगे राहुल गांधी
#WATCH | Haryana: On Congress MP Rahul Gandhi visits Virender Arya Akhara in Chhara village of Jhajjar district, Wrestler Bajrang Poonia says, "He came to see our wrestling routine…He did wrestling…He came to see the day-to-day activities of a wrestler." pic.twitter.com/vh0aP921I3
— ANI (@ANI) December 27, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह करीब सवा छह बजे पहुंच गए थे. यहां उन्होंने देखा है कि पहलवान एक्सरसाइज कैसे होती है. उन्होंने पहलवानों के साथ मिलकर एक्सरसाइज भी की और उनसे दांव पेंच भी सीखे और जाना कि कुश्ती में प्वाइंट कैसे लिए जाते हैं. राहुल गांधी ने सुबह-सुबह बाजरे की रोटी खाई, हरा साग खाया. बजरंग पूनिया ने बताया है कि उन्होंने मेरे साथ ही कुश्ती की थी.
सूत्रों की मानें तो झज्जर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रोहतक भी पहुंचेंगे. वहां भी पहलवानों के अखाड़े में जाकर उनसे मुलाकात भी करेंगे. रोहतक की देव कॉलोनी में स्थित मेहरसिंह अखाड़े में आज राहुल गांधी जाएंगे.
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने किया पुरस्कार लौटाने का ऐलान
आप को बता दें कि मंगलवार को ही पहलवान विनेश फोगाट ने अपने पुरस्कारों को लौटाने का ऐलान भी किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखी चिट्ठी में विनेश ने कहा है, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है. देश के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिए मजबूर होना पड़ा रहा है, ये सब सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक यह भी मामला पहुंचा ही होगा. प्रधानमंत्री जी, मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं, यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं.
इससे पहले जब महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था, उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी. शुक्रवार देर शाम को प्रियंका गांधी वाड्रा ने साक्षी मलिक के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. यहां प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक से उनकी बात सुनी. इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मैं एक महिला के रूप में यहां आई हूं क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह गलत है.’