AVN News Desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि राज्यपाल ने चंपई सोरेन को 10 दिन में अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है. चंपई सोरेन ने सरकार बनाने के लिए बुधवार को ही बहुमत का दावा किया था और गुरुवार शाम को राज्यपाल से दोबारा मुलाकात की थी.
झारखंड में 36 घंटे बाद अब नया मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशें परवान चढ़ी हैं. तमाम कवायदों पर अब विराम लगा है. राजनीतिक सस्पेंस के सभी बादल छंट गए हैं. राजभवन ने गुरुवार शाम को विधायक दल के नेता को सीएम पद की शपथ लेने की तारीख दे दी तो शुक्रवार सुबह JMM अलायंस ने समय भी फाइनल कर दिया है. चंपई सोरेन आज दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच झारखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे. इससे पहले चंपई सोरेन और गठबंधन के नेताओं ने दावा किया था कि वे बुधवार रात 9 बजे राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन राज्यपाल शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दे रहे हैं. झारखंड में नए मुख्य्मंत्री की कवायद तब शुरू हुई, जब कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. हेमंत सोरेन ने पहले राजभवन जाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद ही प्रवर्तन निदेशालय के गिरफ्तार करने वाले मैमो पर साइन किए. हेमंत के ईडी कस्टडी में जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में शामिल दलों ने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना लिया था.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेकर निकले चंपई सोरेन
झारखंड में विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है. वे आज ही सुबह सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. शिबू सोरेन के आवास पर मुलाकात की और सरकार के गठन के बारे में भी चर्चा की. चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन का आशीर्वाद भी लिया है. उसके बाद ही वो वहां से निकल आए हैं. थोड़ी देर में चंपई मुख्य्मंत्री की शपथ लेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी कोटे से आलमगीर आलम और आरजेडी से सत्यानंद भोगता कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण के ही बाद गठबंधन के सभी विधायक हैदराबाद के लिए निकलेंगे. गठबंधन के नेताओं को विधायकों की सेंधमारी की भी आशंका है.
सर्किट हाउस में बस और पायलट सुरक्षा स्टैंडबाय मोड पर है
रांची में आज चंपई सोरेन सूबे में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्हें 10 दिन में अपना बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले आज सर्किट हाउस में बस और पायलट को सुरक्षा को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. जल्द ही विधायकों का मूवमेंट होने की भी उम्मीद है. एक दिन पहले ही गठबंधन के सभी विधायक एयरपोर्ट से लौट आए थे. सभी विधायकों को दो चार्टर्ड प्लेन से रांची से हैदराबाद भेजा जा रहा था. हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी है और वहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका है.
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पहले आप हाईकोर्ट जाइए. वहां से अगर सुनवाई नहीं होती है तो आप के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है. हेमंत सोरेन ने SC में खुद की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को नया विधायक दल का नेता चुना गया है.