शेयर कब खरीदें और कब बेचें ?- How to buy and sale share in hindi?
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ये जरूरी है कि आप शेयर कब खरीदें और कब बेचे उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें। शेयर बाजार एक बहुत ही अप्रत्याशित (unanticipated) बाजार है और इसमें निवेश करने से पहले आपको सही समय का चयन करना होगा।
शेयर कब खरीदें :
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स और मार्केट ट्रेंड्स को अच्छी तरह से स्टडी करना होगा। अगर आप एक लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं तो कंपनी के फंडामेंटल्स को अच्छी तरह से स्टडी करें और उनके ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को एनालाइज करें। ऐसे में शेयर खरीदने का सही समय होता है जब कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत होते हैं और स्टॉक प्राइस अंडरवैल्यूड होता है।
यह भी पढ़े : शेयर बाजार में पैसे कमाने के 10 तरीके !
शेयर कब बेचें :
शेयर बेचने का सही समय आने पर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को महसूस कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप शेयर बेचने से पहले कंपनी के वित्तीय और मार्केट ट्रेंड को अच्छी तरह से स्टडी करें और स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को ट्रैक करें। ऐसे में शेयर बेचने का सही समय होता है जब कंपनी के फंडामेंटल्स कमजोर होते हैं और स्टॉक प्राइस ओवरवैल्यूड होता है। सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए, आप शेयर मार्केट में अच्छी तरह से इनवेस्टमेंट कर सकते हैं और अपनी वैल्यू को बड़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े : शेयर बाज़ार क्या है ? जाने हिन्दी में..
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “शेयर कब खरीदें और कब बेचें ?- how-to-buy-and-sale-share-in-hindi” step by step guide जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को बिज़नेस (Business) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By : KP
Edited by : KP