क्या आपने कभी सोचा है, “शेयर बाज़ार (Share Market)” और इसमें इन्वेस्ट कैसे करते हैं? अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आऐ हो। आज हम इसकी जानकारी इस पोस्ट के ज़रिए आपको शेयर बाजार (Share Market) क्या है क इसके बारे में समझाने की कोशिश करेंगे।
हम आपको इसमें शेयर बाज़ार (शेयर मार्केट) के बारे में, इसके महत्वपूर्ण तत्वों और निवेश करने के तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले है। आप चाहे शेयर मार्केट में नया हो या पहले से जानकार हो, यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी होगी। तो आइए, शुरू करते हैं और जानते हैं कि शेयर बाज़ार (शेयर मार्केट) क्या बला है और इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं।
शेयर मार्किट (शेयर बाज़ार) क्या होता है – What is Share Market in Hindi
शेयर मार्केट (शेयर बाजार) वो वित्तीय बाजार जहां पर शेयर होल्डर अपने शेयर को बेचती हैं और निवेशकों को विभिन्न कंपनियों वा उन शेयरों को खरीदने और बेचने का मौका मिलता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां निवेशक उचित मूल्य पर शेयर खरीदते हैं और उसके लाभों का हिस्सा प्राप्त करते हैं। जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हो, तो आप उस कंपनी के एक छोटे से हिस्सेदार बन जाते हैं।
शेयर मार्केट एक अनोखा वा अदभुत दुनिया है, जहां निवेशकों के सपने पुरे होते हैं और यहां कंपनियों के योजनाओं का सारा मेल आपको मिलता है। यहां कंपनियों के शेयरों का बाजार हैं और शेयर घूमता रहता एक निवेश्क से दूसरे निवेशक पास, कभी प्राइस बढ़ता है तो कभी प्राइस घटता, और यहा बुल्स और बेयर्स का ज़ोरदार टकराव होता है। यह एक जगह है जहां निडर वा साहसिक निवेशक रिस्क और मुनाफे की उच्च गति में चलते हैं।
शेयर बाजार (Share Market) में आपको बहुत सारे कंपनियों के शेयर मिलेंगे, जिनमे आप चाहे निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी होता है, क्योंकी शेयरों की वैल्यू मार्केट की स्थितियों के हिसाब से बढ़ता और घटता रहता है।
शेयर मार्केट के अंदर आपको दो तरह के शेयर मिलते हैं – Equity Share और Preference Share। इक्विटी शेयर में आप कंपनी के मालिक बनते हैं और प्रॉफिट के हिसाब से डिविडेंड मिलता है। Preference Share में आपको फिक्स्ड डिविडेंड मिलता है, लेकिन आप कंपनी के मालिक नहीं बन सकते।
कुल मिलाकर, शेयर बाजार आपके लिए एक अच्छा विकल्प है अपने पैसे को बढ़ाने के लिए, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले बाजार के बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। अन्यथा आपको लाभ के स्थान पर हानि होने की ज़्यादा सम्भावनाएँ हैं।
यह भी पढ़े : What is Stock Split : स्टॉक स्प्लिट क्या होता है? कंपनी पर क्या होता है इसका असर । शेयरधारक
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले, आपको अपनी व्यक्तिगत परिस्थितियों के आधार पर विश्लेषण करना चाहिए शेयर मार्केट में नियम और प्रक्रिया में समय-समय पर बदलाव होती रहती है। यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक और हानी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
“मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख ” शेयर मार्किट (शेयर बाज़ार) क्या होता है – ” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को शेयर बाज़ार (share Market) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।”
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By : KP
Edited by : KP