गिद्धौर/जमुई । संवादाता बिक्की कुमार। शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड भर में चल रहे प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन, वर्ग कक्ष का मरम्मती करण एवं स्कूलों में चारदीवारी का निर्माण एवं डीलक्स शौचालय निर्माण करवाने का आदेश अधिकारियों को दे रखा रखा है।और शिक्षा विभाग द्वारा लाखों लाख रूपय खर्च कर प्रखंड के दर्जनों विद्यालयो में इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी ही विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन योजनाओं में सेंधमारी कर सरकारी राशि के बंदर बांट करने में लगे हुए है।

शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण कार्य में बंगला ईट व चार नंबर ईट का किया जा प्रयोग

ताजा मामला प्रखंड के कुंधुर पंचायत अंतर्गत नयागांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव में चल डीलक्स शौचालय निर्माण कार्य को देख कर लगाया जा सकता है। विभागीय जेई और संवेदक आपस में सांठ गांठ कर स्कूल परिसर में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य में बंगला ईट एवं चार नंबर ईट का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है।

शिक्षा

 

ग्रामीणों ने कहा निर्माणाधीन शौचालय में मापदंडों कि हो रही अनदेखी

शुक्रवार को संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में बंगला ईट लगाए जाने का विरोध नयागांव वासियों ने किया है।बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। विभागीय मापदंडों को ताक पर रख कराए जा रहे निर्माण कार्य पर नयागांव वासी सहित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया है। समाजसेवी मिथलेश यदुवंशी, मनोज मंडल, संजू देवी, रानी देवी, पंकज पासवान, जितेंद पासवान, कारू यादव ने आक्रोशित हो बताया की विद्यालय परिसर में लाभग पांच लाख से अधिक कि राशि खर्च कर छात्र छात्राओं के लिए आधुनिक डीलक्स शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन विभागीय जेई और उनके द्वारा नियुक्त संवेदक स्टीमेट में घाल मेल कर जैसे तैसे शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर सरकारी राशि कि बंदरबांट करने में लगे हुए है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।जबकि कई बार हम ग्रामीणों द्वारा चल रहे निर्माण को विभागीय मापदंड के अनुसार करवाने कि बात संवेदक से कही गई है।लेकिन संवेदक जैसे तैसे निर्माण कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए।ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण कार्य बरती जा रही अनियमितता के जांच कि मांग जिले के वरीय पदाधिकारियों से की है।

इस बारे में शिक्षा विभाग के जेई पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि विभागीय मापदंडों के अनुसार ही विद्यालय परिसर में शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा अगर लिखित शिकायत किया जाता है तो चल रहे निर्माण कार्य को देख लिया जाएगा।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *