भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर उपजे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान की यात्रा के बाद चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल के बाद चीन दौरे पर पहुंचे हैं। वे चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (31 अगस्त और एक सितंबर) में भी हिस्सा लेंगे। वही पीएम नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से दो महाशक्तियों के रिश्तों में नया अध्याय भी शुरू होने की उम्मीद है।
पीएम मोदी-जिनपिंग दो द्विपक्षीय बैठकें करेंगे…
वही,ये बैठकें इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से वैश्विक व्यापार में उपजे इस तनाव के बीच भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हैं। दोनों ही नेता भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेंगे। साथ ही, पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद रिश्तों में तल्खी को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श होने की भी संभावना जताई जा रही है। सम्मेलन से इतर, पीएम नरेंद्र मोदी पुतिन और कई वैश्विक नेताओं से भी वार्ता करेंगे।