एवीएन न्यूज़ रूम: इजरायली के कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में तकरबीन 600 इजरायली लोग मारे गए है, जबकि लगभग 2000 लोग घायल हुए हैं. उधर, इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से ज्यादा फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक जुटाए हुए हैं.

इजरायल-हमास की बीच जंग में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री हो गई है. रविवार की सुबह हिजबुल्लान ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर भारी मात्रा में मोर्टर और गोले दागे थे. इसके जवाब में इजरायल ने भी अपनी तोपों का मुंह हिजबुल्लाह के ठिकानों की तरफ मोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इजरायली के टैंक इजरायल-लेबनान बॉर्डर की ओर आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि इजरायल और लेबनान के शक्तिशाली सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच काफी तनाव बढ़ गया है. दोनों छोर से लगातार भारी मात्रा में तोपें और रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान की सीमा में हिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला कर दिया है.

इजरायली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान के उस हिस्से में तोपें दागे हैं, जहां आज सुबह से सीमा पार गोलाबारी की गई थी. वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह फिलिस्तीन के “विरोध” समूहों के नेताओं के साथ सीधे संपर्क में है. वह इजरायल पर फिलिस्तीनी हमलों का भरपूर समर्थन करता है. हमास का ये अटैक इजरायल को साफ और कड़ा मैसेज दे रहा है. हिजबुल्लाह ने आज शेबा फार्म्स में स्थित एक इजरायली सैन्य यानी सुरक्षाबल चौकी को निशाना बनाया था. हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान को कंट्रोल करता है.

हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ अधिकारी हाशेम सफ़ीद्दीन ने बेरूत के बाहरी इलाके में फिलिस्तीनी लड़ाकों से कहा हे कि हमारी बंदूकें और रॉकेट आपके पास हैं. हमारे पास जो कुछ भी है, वह आपका ही है. हिज़्बुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले दहिह में एक कार्यक्रम हुआ था.

इजरायली कस्बों पर फिलिस्तीनी हमलों में तकरीबन 600 इजरायली लोग मारे गए है, जबकि 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उधर, इजरायल की जवाबी बमबारी में 313 से भी ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना ने दक्षिणी इज़राइल में दर्जनों टैंक जुटाए हुए हैं. इस क्षेत्र में भीषण लड़ाई यानी युद्ध चल रही है, जहां हमास के लड़ाकों ने घुसपैठ भी की है. दक्षिणी इजरायल के कई इलाकों में इजरायली सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी लड़ाकों के बीच अधिक गोलीबारी हुई है.

इजरायली प्रवक्ता ने गाजा के दाराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह जितनी जल्दी से जल्दी हो सके, इस इलाके को खाली कर दें.उन्होंने कहा है कि फ़िलिस्तीनी लड़ाकों द्वारा किए गए ऑपरेशन में हमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. हमें आपको या आपके परिवारों को नुकसान पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते है, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस इलाके को जल्द खाली कर दें. साथ ही यह भी कहा है कि हम हमला करने से पहले अजीज मस्जिद के पास अल-दराज पड़ोस के निवासियों से तुरंत जगह छोड़ने का आह्वान यानी गुंजारिश करते हैं.

गाजा में फिलिस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली हमलों में अब तक कम से कम 313 लोग मारे गए हैं, और लगभग 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उधर, मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने दो इजरायली पर्यटकों की बंदी बना कर हत्या कर दी है. उधर, हमास ने दावा किया है कि उसके अल-क़सम ब्रिगेड ने रविवार को इज़रायली क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *