एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: बीते चार दिनों से जारी इजरायल-हमास जंग में अब यूएस यानी अमेरिका की सीधी एंट्री होती दिख रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मंगलवार देर रात को गोला-बारूद से लैस एक अमेरिकी प्लेन इजरायल पहुंचा है. न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद हैं. मंगलवार शाम अमेरिका से उड़ान भरकर इस विमान ने देर रात इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर लैंडिंग की है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह गोला-बारूद ऐसे समय की तैयारी के लिए भेजा है, जब युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा.

आप को बता दें कि इससे पहले अब तक अमेरिका इस जंग में इजरायल के लिए पूरा समर्थन दे चूका है, लेकिन गोला-बारूद की सप्लाई शुरू नहीं की गई थी. अब माना जा रहा है कि इसके बाद भी कई सारी अमेरिकी विमान गोला-बारूद से भरे विमान लेकर इजरायल पहुंच सकते हैं. इन सब के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज (11 अक्टूबर) इजरायल के टूर पर पहुंच सकते हैं. अपने इजरायल दौरे को लेकर उन्होंने पहले ही अंदेशा जता दिया था.

बाइडेन कर चुके हैं समर्थन का ऐलान

एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि वह जब इजरायल के लिए समर्थन का संदेश लेकर पहुंचेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा कर चुके थे. उन्होंने मंगलवार देर रात यानी अमेरिकी समय और भारतीय समयानुसार आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है. इजरायल में एक हजार लोगों का कत्लेआम किया गया है. युवाओं का अमानबी नरसंहार किया गया है. बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों यानी पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. दुनिया के हर देश की तरह ही इजरायल को भी आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की नेतन्याहू से बात

जो बाइडेन ने कहा था कि आतंकियों ने महिलाओं से दुष्कर्म करने के बाद उनकी परेड कराई. महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया गया था. ये सीधे तौर पर आतंकवाद है. दुख की बात यह है कि यहूदियों पर इस तरह के अत्याचार पहले से होते रहे हैं. बाइडेन ने आगे कहा कि,’मैंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. हमारी प्रतिक्रिया अधिक तेज और जबरदस्त हो सकती है. हालांकि, हम कानून के मुताबिक ही काम करेंगे. हम युद्ध नियमों का पालन भी करते हैं.

जंग में 1800 से भी ज्यादा लोगों की मौत

आप को बता दें कि इस जंग में अब तक 1800 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें इजरायल के 1200 से अधिक लोग शामिल हैं. 2,300 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी नागरिकों की भी मौत हुई है और 4,250 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने अपने इलाके में 1500 आतंकियों को मार गिराया है.

हमास ने हमले को इस तरह दिया अंजाम

माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लानिंग पहले ही तैयार कर लिया था. इस प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया था. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे यानी चलाए गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते यानी सदमे में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुस गए. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हो गए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में लगी रही. इजरायल का अनुमान है कि हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *