9/11 Attack : 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में चार विमानों का हाइजैक कर बड़ा आतंकी हमला किया गया। इस दिन की त्रासदी की यादें आज भी ताजा हैं, 23 साल बाद भी लोग इसे भुला नहीं पाए हैं। इस हमले ने अमेरिका और पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया।
9/11 Attack
आतंकी संगठन अलकायदा के सदस्य इस हमले के पीछे थे, और इसके लिए ओसामा बिन लादेन ने प्लानिंग और फंडिंग की थी। उसने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स में दो विमानों को क्रैश करवाया, और एक विमान को पेंटागन पर गिराया। चौथा विमान पेंसिल्वेनिया में गिर गया, जिसका हमला सफल नहीं हो सका।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने 4 दिसंबर, 1998 को राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अलकायदा के हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन ओसामा को पकड़ने की कोशिशें नाकाम रही थीं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर पहले भी हमला हुआ था, 1993 में एक बम धमाका हुआ था।
हमले 9/11 के बाद, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आग 99 दिन तक जलती रही और इस दौरान न्यूयॉर्क के फायर डिपार्टमेंट के 343 अग्निशामक मारे गए। इस हमले में 77 देशों के नागरिको कों की भी जान गई और 18 लाख टन मलबा हटाने में 9 महीने लग गए। 11 दिसंबर, 2001 को 48 देशों ने शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।