AVN News Desk: देश की राजधानी दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से सड़कों पर धुंध और धुआं देखने को मिल रहा है. इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है कि कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. आज सुबह 6 बजे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते देखे गए हैं. ठंड भी अपना असर दिखा रही है. दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर और दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया है.
पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर 0 मीटर, पटियाला में 25 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ में 25 मीटर प्रयागराज में 25 मीटर और वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाते देखा गया.
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत और आसपास के मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया है. इन क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है.
#WATCH | Dense fog covers parts of national capital as cold wave continues.
(Visuals from Dhaula Kuan area, shot at 6:15 am) pic.twitter.com/MneDB9QmJC
— ANI (@ANI) December 27, 2023
एक दिन पहले कैसा था दिल्ली-NCR का मौसम?
इससे पहले मंगलवार को घने कोहरे के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई. राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान मंगलवार को 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आज घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई और हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय समेत लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई. घने कोहरे के कारण 14 ट्रेनों के आगमन में भी देरी हुई है.
राजधानी दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग पर मंगलवार सुबह 5.30 बजे 200 मीटर और पालम स्टेशन 100 मीटर विजिबिलिटी रही है. आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजे सामान्य विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई थी. घने कोहरे की स्थिति में अधिकांश रनवे पर रनवे विज़ुअल रेंज (आरवीआर) 125 से 275 मीटर के बीच रही.
आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आज एक डिग्री कम है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 378 दर्ज किया गया है. मौसम कार्यालय ने बुधवार और गुरुवार को सुबह आसमान साफ रहने और घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
#WATCH | Delhi: A layer of dense fog engulfs parts of the city as the cold wave continues.
(Visuals shot at 6:00 am, India Gate circle) pic.twitter.com/RDznS8xJ0t
— ANI (@ANI) December 27, 2023