AVN News Desk Patna Bihar: पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न डूबा हुआ है. लेकिन बिहार में अलग किस्म की ही परेड चल रही है. इस शीतलहर ठंड में बिहार की राजनीति ऊबाल मार रही है. बिहार से बड़ी खबर ये आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार 28 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के साथ नई सरकार बना सकते हैं. नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
बिहार की सियासत में बड़ी उथल पुथल हो रही है.
आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) से तनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए (NDA) के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. वे 28 जनवरी को 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ मौजूदा राज्य सभा सांसद सुसील कुमार मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.
जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है. जेडीयू ने अपने सभी कार्यक्रम को भी रद्द कर दिए हैं. 28 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप रैली थी, उसे भी अभी रद्द कर दिया गया है. बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के तमाम नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं. एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी लगातार बातचीत की जा रही है.
‘नीतीश कुमार को दोबारा सीएम बनाने के लिए बीजेपी राजी!’
सूत्रों की और से कहा जा रहा है कि बीजेपी और नीतीश कुमार में डील फाइनल हो चुकी है. बीजेपी नीतीश कुमार को दोबारा गले लगाने की तैयारी में दिख रही है. राजनीतिक के सियासी गलियारों में कई किस्म के फॉर्मूले उछल रहे हैं. एक फॉर्मूला ये भी है कि शायद विधानसभा भंग कर दी जाए. लेकिन इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा राजी हो जाए. अब ये सभी फॉर्मूले लगभग फाइनल होने लगे हैं
गृह मंत्री अमित शाह संभाले हैं पूरे अभियान की बागडोर’
भाजपा सूत्रों से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार को ही बागडोर दी जा सकती है. लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार सीएम रह सकते हैं. लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव भी कराया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद भाजपा की तरफ से पूरे अभियान में लगे हैं. गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बात हुई है. जेपी नड्डा ने अपना केरल का दौरा भी रद्द कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और जमुई सासंद चिराग पासवान जैसे एनडीए के अपने सहयोगियों से भी भाजपा लगातार बात कर रही है.