देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 बैठक -2023, 9-10 सितंबर को होने वाला है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई सेवाओं पर वाधित रहेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (पुराना नाम परगती मैदान मेट्रो स्टेशन) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है.
भारत बतौर अध्यक्ष जी-20 शिखर सम्मेलन (बैठक ) की मेजबानी कर रहा है. नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 बैठक होगा. इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया ओर संवारा जा रहा है. राजधानी की सुरक्षा भी काफी बढ़ाई गई है. इसके लिए कई ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, कुछ चीजों पर ये पाबंदी नहीं रहेगी .
ट्रैफिक के विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने बताया है कि 25 अगस्त को पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं, मरीज (Patient) के टेस्ट (पैथ प्रयोगशालाओं द्वारा नमूना संग्रह) की अनुमति पूरी दिल्ली में रहेगी. कमर्शियल गतिविधियों (Commercial activities) की अनुमति नहीं होगी.
दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर भी रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए दी गई वैध अनुमतियों का सम्मान भी किया जाएगा. मेट्रो की बात करें तो दिल्ली मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी. हालांकि, मोती बाग (Moti Bagh), बीकाजी कामा प्लेस (Bikaji Cama Place), मुनिरका (Munirka), आरके पुरम (RK Puram), आईआईटी ( IIT)और सदर बाजार कैंटोनमेंट (Sadar Bazaar Cantonment) मेट्रो स्टेशन पर आवागमन (यातायात) बंद रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो (Old Name Pragati Maidan ) स्टेशन पूरी तरह से रहेगा बंद
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह स्टेशन आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. धौला कुआं (Dhola Kuan), खान मार्केट (Khan Market), जनपथ (Janpath), सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है. वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं. प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट) के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी वह रोजाना की तरह सुचारु रहेगी .
G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) 9-10 सितंबर तक है
एसएस यादव ने आगे बताया कि नई दिल्ली में होटल बुकिंग, हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को बोर्डिंग पास और बुकिंग कागज दिखाने पर जाने की अनुमति दी जाएगी. हो सकता है कि उस समय सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण 10-15 मिनट की देरी हो सकती है लेकिन उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी तो आप को घर से पहले निकलना पड़ेगा फिर आप को कोई दिक्कत नहीं होगी. आप को बता दें कि G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है.
जी-20 के समूह में ये देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शामिल
इसमें 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ और आमंत्रित गेस्ट देशों के शीर्ष अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है. जी-20 के समूह (Group) में 19 देश शामिल हैं. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, रूस, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड राज्य और यूरोपीय संघ के नाम हैं.
दिल्ली पुलिस ने 39 संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की एडवाइजरी को वापस ले ली है. स्पेशल सीपी, ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा है कि केवल प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन ही बंद रहेगा.