UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025 Date and Time OUT: उत्तर प्रदेश (यूपी) माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज, यानी शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे. वही यह जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 कितने बजे होगा जारी?

उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी. वही यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के नेतृत्व में यह रिजल्ट घोषित होगा. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट साथ-साथ टॉपर्स के नाम की लिस्ट, कुल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज परफॉर्मेंस और जिला-वार आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. वही पिछले साल यूपी बोर्ड ने अपने नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए थे, लेकिन इस बार इसमें पांच दिन की देरी हुई है.

उत्तर
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह

कहां-कहां और कैसे चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट?

यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा इस पर आप अपना रोल नंबर डाल कर चेक कर सकते है. इसके अलावा, रिजल्ट को upresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकेगा, जहां छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर यह परिणाम देख सकेंगे.

कब हुई थीं यूपी बोर्ड (UP Board) 10वीं-12वीं की परीक्षाएं?

यूपी बोर्ड/ उत्तर प्रदेश (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थीं. वही इन परीक्षाओं में करीब 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा के बाद, 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. वही इस दौरान नकल रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे, जिसमें सीसीटीवी कैमरा से (CCTV Camera) निगरानी और एसटीएफ की तैनाती भी शामिल थी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें.

12:30 बजे आएगा रिजल्ट

रिजल्ट की टाइमिंग को लेकर बोर्ड की तरफ से एक दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इसके बाद से लिंक एक्टिव हो जाएगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *