AVN News Desk,Sandeshkhali Violence : पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त संदेशखाली में हालात अभी सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. संदेशखाली के बरमजुर इलाके में रव‍िवार (25 फरवरी) को भी एक बार फ‍िर लोगों ने व‍िरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. संदेशखाली (Sandeshkhali Area) इलाके में इस व‍िरोध प्रदर्शन करने से सड़कों पर उतरे लोगों में ज्‍यादातर महिलाएं ही शामि‍ल रहीं. प्रदर्शनकारी मह‍िलाओं ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) नेता अजीत मैतई की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया है क‍ि अजीत मैतई टीएमसी नेता शाहजहां शेख का करीबी सहयोगी है और उसके साथ कथ‍ित तौर पर जमीन हड़पने और जबरन वसूली के मामलों में संल‍िप्‍त यानी की बराबर की हिस्सेदारी है.

स्थानीय लोगों की ओर से क‍िए जा रहे प्रदर्शन और ग‍िरफ्तारी की मांग के बीच तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने भी कार्रवाई करते हुए अजीत मैतई को उसके पद से फिलहाल हटा द‍िया गया है. अजीत मैतई तृणमूल कांग्रेस पार्टी के आंचल अध्यक्ष थे.

टीएमसी नेता अजीत मैतई ने किसी और के घर में लिया हुआ है आश्रय

इंडिया टुडे की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक माने तो, सूत्रों के हवाले से पता चला है क‍ि अजीत मैतई ने किसी और के घर में आश्रय ल‍िया हुआ है, लेक‍िन मकान माल‍िक की ओर से उसको वहां से जाने के ल‍िए भी कहा है. इसके बावजूद वो उनके घर से बाहर जाने को तैयार ही नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल में अजीत मैतई के साथ मारपीट का वीड‍ियो भी खूब हुआ था वायरल

गौरतलब यह है क‍ि समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से शुक्रवार (23 फरवरी) को अजीत मैतई के घर की एक वीड‍ियो भी साझा की थी ज‍िसमें कुछ प्रदर्शनकारी ग्रामीण उनके घर के बाड़ आद‍ि को तोड़कर पर‍िसर में जबरन घुस जाते हैं. उनके साथ धक्‍का मुक्‍की करते और चप्‍पलों से पीटते हुए नजर आते हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत मैतई के साथ मारपीट की घटना के दौरान उसके परिवार वालों को भी बीच बचाव करते हुए भी विडियो में देखा गया था.

पश्चिम बंगाल
संदेशखाली में व‍िरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाएं

‘टीएमसी प्रतिनिधिमंडल का दूसरे द‍िन भी संदेशखाली का दौरा’

इस बीच देखा जाए तो तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रव‍िवार को लगातार दूसरे द‍िन भी अंशांत संदेशखाली क्षेत्र का दौरा क‍िया है. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों को सुना जो क‍ि सत्तारूढ़ दल के लोकल लीडर्स के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रति‍न‍िधि‍मंडल ने श‍िकायत का समाधान को लेकर मांगा डेढ़ महीने का वक्‍त

तृणमूल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राज्य के मंत्री पार्थ भौमिक और सुजीत बोस आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. बरमाजुर क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्‍होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और उनसे समस्‍याओं व श‍िकायतों का समाधान कराने के ल‍िए डेढ़ महीने का वक्‍त मांगा. नेताओं ने लोगों को आश्‍वस्‍त क‍िया है जमीन हड़पने की जीतने भी घटनाएं सामने आई हैं उन सभी को वैर‍िफाई कराया जाएगा. बारी-बारी से इन सभी का समाधान भी नि‍काला जाएगा. इसके ल‍िए अध‍िकार‍िक प्रक्र‍िया की जरूरत पड़ेगी ज‍िसके पूरा करने में थोड़ा सा वक्‍त तो लगेगा. एक समय में सभी समस्‍याओं का समाधान भी नहीं क‍िया जा सकता है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *