AVN News Desk: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूजन की शुरुआत और मूर्ति निर्माण स्थल कर्मकुटी से ही होगी। 16 जनवरी को ही शिल्पी के प्रायश्चित पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं। इसलिए सात दिनी अनुष्ठान में भगवान के विग्रह के द्वादश अधिवास भी कराए जाएंगे। इस समारोह में 11 यजमान होंगे। उनके यम, नियम व संयम 15 तारीख से ही शुरू होंगे।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया है कि 17 जनवरी को श्री विग्रह का परिसर भ्रमण होगा। इसके बाद तीर्थों के गंगा जल से गर्भगृह की शुद्धि होगी। 18 तारीख से विग्रह के अधिवास शुरू होंगे। पहले दिन दोनों समय जलाधिवास के साथ सुगंधि व गंधाधिवास भी होगा। 19 जनवरी को प्रातः फलाधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा। 20 तारीख को सुबह पुष्प व रत्नाधिवास, शाम को घृताधिवास होगा। 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान व मधु अधिवास होगा। शाम को औषधि और शय्याधिवास कराया जाएगा।
22 जनवरी को दर्पण देखेंगे रामलला
16 से 22 तारीख तक चतुर्वेद यज्ञ होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ब्रह्मा गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित, सुनील दीक्षित, गजानंद जोगकर, अनुपम दीक्षित, घटाटे गुरुजी सब मिलकर अनुष्ठान कराएंगे। इसमें 11 यजमान भी होंगे। 22 जनवरी को मध्य दिवस में श्री रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण (Mirror) दिखाया जाएगा।
20 जनवरी को सरयू के जल से धोया जाएगा गर्भगृह
वहीं इसके बाद 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे। अगले दिन यानि 19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई जाएगी। इसके बाद ‘नवग्रह’ की स्थापना और हवन किया जाएगा। वहीं 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा, जिसके बाद ही वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान भी होगा।
22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
21 जनवरी को ही रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से स्नान भी कराया जाएगा और अंत में उन्हें समाधि भी दी जाएगी। अंतिम दिन 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद दोपहर में ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में राम लला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संपन्न किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव बताते हुए 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा भी की है। इस दिन शराब की बिक्री भी नहीं होगी। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 22 तारीख को सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। आतिशबाजी भी की जाए। योगी 14 तारीख को अयोध्या में मंदिरों के स्वच्छता अभियान का आगाज भी करेंगे।