Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान सूबे के सुनहरे भविष्य की कमान अगले 5 साल के लिए किसके हाथों में होगी. इसका फैसला आज होजाएगा. EVM (ईवीएम) खुलने के साथ ही कई कैंडिडेट्स (उमीदवार) की किस्मत भी खुलेगी. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन यानी दुबारा सत्ता मैं बैठी पार्टी चुन कर नही आती है, लेकिन इस बार ये देखना रोचक होगा कि जनता इस रिवाज को बदलती है या नहीं.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result) में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने की उम्मीद हैं. जबकि बीजेपी (BJP) के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं. आप को बता दें कि राज्य यानी सूबे की 200 विधानसभा सीटों में से 199 में 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. दरअसल, कांग्रेस पार्टी कैंडिडेट के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. राजस्थान में वोटों की काउंटिंग की पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए http://avnnews.in
कांग्रेस पार्टी को भरोसा, राजस्थान में बहुमत से बनेगी सरकार
राजस्थान में काउंटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि,’ राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस पार्टी की गारंटी और पांच साल तक सरकार ने जो काम किया है, उस पर जनता को पूरा भरोसा है. कांग्रेस पार्टी ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.’
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On upcoming Assembly Election results, Congress President Govind Singh Dotasara says, "The voters of Rajasthan have shown their full faith & support to Congress candidates because of the good governance of the party…The guarantee of Congress and the… pic.twitter.com/qABUoz5a1m
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कांग्रेस पार्टी ने किया चारों राज्यों में जीत का दावा
कांग्रेस पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने मतगणना (काउंटिंग) की पूर्व संध्या पर कहा है कि, “मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस पार्टी) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार स्थापित होगी.
पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू होगी
राजस्थान में सबसे पहले पोस्टल वोटों (Postal Voto) की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी. डाक द्वारा मतपत्र की गिनती शुरू होने से पहले अधिकृत एजेंट उम्मीदवार को डाक मतपत्र की गिनती प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी देगा. डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतपत्रों की घोषणा की भी जाएगी.
राजस्थान में इन सब चीजों पर रहेगी पाबंदी
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के प्रावधानों के अनुसार मतगणना (काउंटिंग ) के बाद विजय जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे (DJ) वाहन का प्रयोग, वाहन रैली आदि आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी 33 जिलों के मतगणना केंद्रों (Counting Centers) पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को किया अलर्ट
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतगणना के दौरान तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर बैरिकेडिंग, पुलिस व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.
एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिल रही बढ़त?
राजस्थान में वैसे तो हर पांच साल पर सत्ता बदलने का रिवाज ही रहा है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और इशारा कर रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर है लेकिन बढ़त कांग्रेस पार्टी ने बनाई है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीटो के बीच मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी (BJP ) के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं.
राजस्थान में 199 सीटों पर ही हुई थी वोटिंग
राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 36 मतदान केंद्रों पर की जाएगी. राजस्थान की 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाया हैं. 30 चुनावी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र है, जबकि जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो मतदान केंद्र हैं. वहीं एक सीट करणपुर में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.