Puri Rath Yatra Stampede : पुरी जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़, 3 की मौत 50 से अधिक घायल: गुंडिचा मंदिर के सामने हादसा; भगवान जगन्नाथ के रथ के दर्शन कर रहे थे श्रद्धालु..
Puri Rath Yatra Stampede : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा में बड़ा हादसा हो गया। रविवार तड़के करीब 4:30 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है और 6 हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनके नाम बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास थे। सभी शव पुरी मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं।
हादसा तब हुआ, जब रथों के दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी। इसी दौरान भगदड़ मची और गिरने से लोग कुचल गए। बताया जा रहा है कि जहां भगदड़ हुई, वहां पर्याप्त पुलिस या सुरक्षा बल तैनात नहीं थे।
भगवान बलभद्र और सुभद्रा के रथ पहले ही श्रध्दाबली (समाप्ति स्थल) पहुंच चुके थे। बाद में भगवान जगन्नाथ का रथ अपनी मौसी के यहां गुंडिचा मंदिर पहुंचा।
शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी थी :
इससे पहले शुक्रवार (27 जून) को भी देवी सुभद्रा के रथ के आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने से 625 से ज्यादा श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी। प्रशासन के मुताबिक, 70 अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से 9 की हालत गंभीर है।
शुक्रवार को शुरू हुई थी रथयात्रा :
पुरी में शुक्रवार (27 जून) को शाम 4 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई थी। सबसे पहले भगवान बलभद्र का रथ खींचा गया। इसके बाद सुभद्रा और जगन्नाथ के रथ खींचे गए। पहले दिन बलभद्र का रथ 200 मीटर तक खींचा गया, सुभद्रा-भगवान जगन्नाथ के रथ भी कुछ दूरी तक खींचे गए।
शनिवार को फिर 10 बजे फिर रथयात्रा शुरू हुई। भक्तों ने तीनों रथों को खींचना शुरू किया। सुबह 11.20 बजे भगवान बलभद्र का रथ तालध्वज और दोपहर 12.20 बजे देवी सुभद्रा का दर्पदलन रथ और इनके बाद भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ 1.11 बजे गुंडिचा मंदिर पहुंच गया है।
#PuriRathYatraStampede #पुरी_जगन्नाथ_रथयात्रा_के_दौरान_भगदड़ #JagannathRathMakingFacts #JagannathRathYatraFacts #JagannathRathYatra #रथयात्रा_का_महत्त्व #जयजगन्नाथ #BhaktiMarg #RathYatra2025 #Bhakti #IndianCulture #SpiritualJourney #BhaktiYatra #HinduFestivals #IndianTradition
यह भी पढ़े: Jagannath Rath Yatra Facts :जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद इन रथों का क्या होता है?
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल, व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह कविता, आर्टिकल, लेख “! पुरी जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़ !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!