AVN News Desk Patna Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद की जनसभा में हमेश को तरह लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। बिना नाम लिए ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा जिनसे उनको सबसे ज्यादा डर भी है बिहार में। उन्होंने कहा है कि बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद अब परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम-काज का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है। यह परिवादी पार्टी की हालत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कुछ लोग तो बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मैंने तो सुना है कि इनकी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे हैं। सब भाग रहे हैं। वह राज्यसभा की सीटें खोज रहे हैं। जनता साथ देने को तैयार ही नहीं है। यह है आपके साथ और आपके विश्वास की एक ताकत है। उन्होंने कहा है कि मोदी इसी विश्वास के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद करने आया है।

बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं

कहा है कि मेरे लिए बिहार आना कई मायनों में खास है। अभी कुछ दिन पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है। यह सम्मान बिहार के गौरव को मिला है। अभी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर ही मनाई गई होगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। इस समय बिहार की जनता में काफी उत्साह है। अब बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एक वह दौर था कि बिहार के लोग अपने ही घर से बाहर निकलने से डरते थे। एक यह दौर है जब बिहार में पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है। यहां विकास की गंगा बह रही है।

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ओर बिहार सीएम

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *