बिहार पटना: शुक्रवार को पटना कोर्ट में पेशी के दौरान यूट्यूबर रिर्पोटिंग करने वाले मनीष कश्यप का सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने गुस्से में आ कर लालू परिवार पर भड़ास निकाली. मनीष ने कहा ” मैं 6 महीने से चुप था, लेकिन अब तो हद ही हो गई है. मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा दिया जाता है. वह लोग मेरे मुंह पर धुआं फूंकते हैं. मेरा सर दर्द होने लगता है, लेकिन ये लोग यानी (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं.”

वहीं, युट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि एक दिन हम सरकार बनाएंगे और बताएंगे कैसे सरकार चलती है. उन्होंने यह भी कहा मुझे झुकाने का प्रयास किया गया है, लेकिन मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर का नहीं. इन लोगों के आगे मैं झुकूंगा नहीं. यह हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ मैं लगी है. मेरे दादा ने चीन से युद्ध में लड़े, मेरे पिता ने पाकिस्तान से युद्ध में लड़े थे.”

एक फर्जी वीडियो मामले में तमिलनाडु पुलिस ने किया था गिरफ्तार

युटुबर मनीष कश्यप के ऊपर कानूनी शिकंजा तब कसा गया जब तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के खिलाफ हिंसा को लेकर उस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी (Fake Video) वीडियो दिखाए जाने का आरोप लगाया गया था. मनीष कश्यप की इस रिपोर्ट को तमिलनाडु पुलिस ने गलत बताते हुए उसके खिलाफ वहां मामला दर्ज किया था.

पटना पुलिस के सामने जब मनीष कश्यप ने सरेंडर किया तो पहले उससे बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की थी. इसके बाद ही तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगाया था .मनीष कश्यप राहत के लिए सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट भी गये लेकिन तमिलनाडु सरकार ने उसके खिलाफ लगाए गए एनएसए (NSA) को हटाए जाने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दलील दिया था.

बिहार पटना सेंट्रल जेल में बंद हैं यूट्यूबर मनीष कश्यप

इसी साल यानी 2023 के अगस्त महीने में सुनवाई के दौरान पटना सिविल कोर्ट ने मनीष कश्यप को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु जेल वापस नहीं ले जाने का आदेश दिया था और. तब से ही मनीष कश्यप पटना की बियोर केंद्रीय जेल में बंद हैं.


मनीष कश्यप की मां लिखी थी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिठ्ठी

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने अपने बेटे मनीष पर लगे एनएसए को हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिठ्ठी लिखी थी, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे और वहां की सरकार में मंत्री उदयनिधि पर एनएसए (NSA ) लगाने की मांग की थी. मनीष कश्यप की मां ने संविधान का हवाला देते हुए लिखा था कि अगर, मनीष कश्यप के द्वारा तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो दिखाने से दो राज्यों की बीच टकराव हो सकता है तो सनातन धर्म को समाप्त किए जाने वाले बयान से पूरे देश में टकराव क्यों नहीं हो सकता है.

बेतिया में मनीष कश्यप पर सात केस हैं दर्ज

युटुबर मनीष कश्यप पर अकेले बेतिया जिले में हीं उसपर तकरीबन सात गम्भीर मामले दर्ज हैं. जिसमे बीजेपी विधायक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के अलावा बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का भी आरोप हैं. इस मामले उसकी घर कुर्की-जब्ती के बाद उसने थाने में सरेंडर भी कर दिया था. तब से युटुबर्र रिपोर्टर मनीष कश्यप जेल में हीं बंद है. हालांकि, बाद में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन को उसके घर से कुर्क किए गए समान को लौटाना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *