AVN News Desk New Delhi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी (भाजपा) लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता देश में परिवर्तन करेगी। पीडीए जीतेगा और बीजेपी (भाजपा) हारेगी।

अल्पसंख्यकों के खिलाफध षडयंत्रकारी रणनीति

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में शनिवार को पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। इस दौरान एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि समाजवादी पार्टी पीडीए भाजपा (सपा) को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हरायेगा। भाजपा (बीजेपी) हटेगी तो देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा (बीजेपी) सरकार समाजवादी पार्टी और पीडीए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफध षडयंत्रकारी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। हमें बीजेपी (भाजपा ) की चालों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा है कि भाजपा (BJP) सामाजिक सदभाव को खत्म कर रही है। उसने बांटो और राज करो की नीति (Divide And Rule Policy) अंग्रेजों से सीखी है। समाज में नफरत फैलाना बीजेपी (भाजपा) का एजेंडा है। उन्होंने कहा है कि सामाजिक न्याय के बिना समाज में न सदभाव रहेगा और न विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने आगे कहा है कि सपा सरकार के समय हुए कामों का ही भाजपा (BJP) उदघाटन और शिलान्यास कर उन पर अपने नाम का ठप्पा लगाने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा (BJP) को हटाना जरूरी है, तभी डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान बच सकेगा। संविधान बचेगा तभी आरक्षण भी बचेगा। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना होगी तभी समानुपातिक ढंग से सबको हक और सम्मान मिल सकेगा। उन्होंने कहा है कि भाजपा (BJP) सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान और महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से त्रस्त है।

बीजेपी प्रलोभनों के जरिये पसमांदा समाज को कर रही भ्रमित

इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की। अनीस मंसूरी ने कहा है कि भाजपा (BJP) पसमांदा समाज को तमाम तरह के प्रलोभन देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पसमांदा समाज के लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ही पिछड़े मुसलमानों के हितैषी है। पसमांदा समाज से हाजी अंजुम अली एडवोकेट, एहरार कुरैशी, मुख्तार मंसूरी, महबूब आलम लारी, मोहम्मद वसीम राईनी, खुर्शीद आलम सलमानी, मौलाना सिराज बारूदी, अबरार अहमद अन्नू गद्दी, इस्लाम सिद्वीकी, शेख सलाउद्दीन, दौलत अली घोसी, साबिर हुसैन फारूखी, शाहिद कस्सार, नाशे अली खां मेवाती, शौकीन सैफी आदि मौजूद रहे।

आखिर कब होगी बुल्डोजर की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बलात्कार के मामले में भाजपा (BJP) के दुद्धी के विधायक को 25 साल की सजा होने के बावजूद अभी तक उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई है। कहीं उन्हें भाजपाई विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है। जनता पूछ रही है कि बुल्डोजर की कार्रवाई आज होगी या कल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *