AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में झारखंड के रांची में आज इंडिया ब्लॉक (INDIA ) की रैली का आयोजन किया है, जहां गठबंधन के कई बड़े नेताओं के पहुंचना शुरू हो गया है.

वही मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी ‘उलगुलान रैली’ में भाग लेने के लिए रांची पहुंच गए हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक (INDIA ) की इस महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर आज 14 दलों के नेता शामिल होने की है उम्मीद

झारखंड के रांची में स्थित प्रभात तारा मैदान में इंडिया ब्लॉक की इस रैली में 14 दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता फारूक अब्दुल्ला भाग लेंगे.

इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव के साथ टीएमसी से डेरेक ओ’ब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआई (एमएल) से दीपांकर भट्टाचार्य भी इस रैली में शामिल होंगे. वही राहुल गांधी को भी रैली में शामिल होना था, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वह रैली में नहीं पहुंच सकेंगे.

वही झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस रैली में प्रमुख वक्ता होंगे. आप को बता दें कि उलगुलान का मतलब बड़ा विद्रोह होता है, जो जल,जंगल, जमीन के अधिकार को लेकर बिरसा मुंडा ने शुरू किया था.

रैली में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी की हेल्थ के बारे में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया है कि राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA ब्लॉक की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक ही बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में भी शामिल होंगे.

लोकसभा

चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

वहीं, महागठबंधन की इस रैली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) निर्वाचन आयोग (EC) को पत्र लिखा है. भाजपा (बीजेपी) ने आरोप लगाया है कि ये रैली आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, क्योंकि INDI गठबंधन अपनी इस रैली को लेकर खुले आम बैनर पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *