जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में तीसरे दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। आज तीसरे दिन एक और आतंकवादी मारा गया है। शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में शनिवार को लश्कर-ए-ताइबा के हारिस नजीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था। वही ये जिले में अखल के जंगल में छिपे हुए थे। इसमें एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना है। उन्हें श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सैन्य ऑपरेशन जारी है। शनिवार की रात में गोलीबारी होती रही।
शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की। ड्रोन से दोनों के शव जंगल में पड़े देखे गए हैं। हारिस को सुबह मार गिराया गया तो दूसरे आतंकी को दोपहर को ढेर कर दिया गया। जबकि तीसरे आतंकी को रविवार को मारा गया।
वही, हारिस पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था। वह लश्कर के सी श्रेणी का आतंकी था। वही हारिस 24 जून 2023 में आतंकी बना था। वही बायसरन आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी 14 आतंकियों की सूची में हारिस का भी नाम था। दूसरे आतंकी की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई थी।
सैन्य ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे देवसर में अखल के जंगल में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
गोलीबारी करते हुए जंगल में भाग गए थे आरोपी
इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), कुलगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई लेकिन आतंकी गोलीबारी करते हुए अंधेरे की आड़ में जंगल के भीतरी क्षेत्र में भाग निकले।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर जोन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंधेरा होने के चलते इलाके की सख्त घेराबंदी की गई। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रात भर रुक-रुककर फायरिंग होती रही। शनिवार सुबह होते ही जवानों ने कार्रवाई और तेज की।
एके राइफल, दो मैगजीन, कुछ हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद हुए
इसी दौरान आतंकियों से फिर से सामना हुआ। इसके बाद दोपहर तक दो आतंकी मार गिराए। मारे गए आतंकियों से एक एके राइफल, दो मैगजीन, कुछ हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है। जबकि शनिवार रात में भी गोलीबारी होती रही। एक और आतंकी को मार गिराया गया।
सैन्य अधिकारी के कंधे पर लगी गोली
सूत्रों ने बताया कि सैन्य ऑपरेशन के दौरान सेना का एक अधिकारी के कंधे पर गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह में तीसरी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह में यह तीसरी आतंकी मुठभेड़ है। वही गत 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में तीन आतंकी मारे गए थे। ये तीनों ही बायसरन आतंकी हमले में शामिल थे। इसके बाद 31 जुलाई को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे।
#WATCH | J&K: Operation continues in Akhal Devsar area of Kulgam district for the third consecutive day today. One terrorist has been neutralised so far.
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/W3QxY86n96
— ANI (@ANI) August 3, 2025