Jamui inspector attacked ASI of excise police: जमुई में एक दरोगा ने शराब के नशे में उत्पाद विभाग के एएसआई राकेश कुमार पर पिस्टल के बट से सिर पर एकदम से हमला कर दिया। इससे एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल एएसआई को साथी पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर अस्पताल में घायल का डॉक्टर मनीष कुमार इलाज कर रहे हैं। एएसआई के सिर पर गंभीर चोट लगी है। सिर में तीन टांके भी लगाए गए हैं।

जमुई पुलिस ने शराब पीने की करी पुष्टि

घटना के बाद जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी केदार उरांव को फिलहाल निलंबित कर दिया है। एसआई केदार उरांव टाउन थाना में कार्यरत हैं। उनका शराब पीने की पुष्टि हुई है। घायल एएसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक केस के मामले में थाना पर बैठकर पेपर वर्क कर रहा था। तभी महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि टाउन थाना से एक दरोगा आए हुए हैं। ये काफी शोर मचा रहे हैं और सब से बदतमीजी भी कर रहे हैं। उसके बाद जब मैंने पूछा कि कहां से आए हुए हैं। और उन्होंने बताया है कि हम केदार उरांव, टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर हैं। ऑफिस में केदार उरांव को बैठाने के बाद हमने इसकी जानकारी टाउन थाना प्रभारी को दी है। उन्होंने बताया कि आपके यहां के एक सब इंस्पेक्टर ने महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की है। इसके बाद एक-दो जवानों के साथ उसने बहस किया। इतने ही देर में पिस्टल निकालकर सिर पर हमला कर दिया। वह सिविल ड्रेस में था। वही इसकी जानकारी मध्य निषेध अधीक्षक को भी दी गई है।

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि एसआई केदार उरांव टाउन थाना के शराब मामले में किसी की पैरवी लेकर आए थे। जो खुद पूरे नशे में धूत थे। केदार उरांव को बताया गया कि शराब पीकर यहां नहीं आना था। इस बात को लेकर उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल और उत्पाद विभाग के एएसआई राकेश कुमार के साथ बदतमीजी की। केदार उरांव ने मारपीट कर राकेश कुमार को घायल कर दिया। इसकी सूचना जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। और वह रिवाॅल्वर लिए हुए थे।

आरोपी केदार के रिवाॅल्वर को टाउन थाना पुलिस को सौंपा

शराब के नशे में होने के कारण कई बार उनका रिवाॅल्वर भी जमीन पर गिरा था। रिवाॅल्वर के बट से उन्हें भी चोट लगी है। शराब के नशे में होने के कारण गोली भी चल सकती थी। इस घटना के बाद जमुई पुलिस, उत्पाद कार्यालय पहुंचकर आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर थाना ले गई है। आरोपी के रिवाॅल्वर को उत्पाद अधीक्षक ने टाउन थाना पुलिस को सौंपा है। आरोपी केदार उरांव एसआई के रिवाॅल्वर में 10 गोली लोडेड थी और इससे कोई घटना भी घट सकती थी।

जमुई
उत्पाद अधीक्षक ने टाउन थाना पुलिस को सौंपा आरोपी केदार उरांव एसआई का रिवाॅल्वर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *