Haryana CM Swearing in Ceremony: हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. वही गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा. मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में शपथग्रहण का कार्यक्रम होने जा रहा है. वही इस समारोह में पार्टी के 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.

नायब सिंह सैनी के साथ ही हरियाणा मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे. वही सूत्रों की मानें तो नायब सिंह सैनी के अलावा राज्य के 12 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वही सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में सर्वसमाज और सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.

हरियाणा
फाइल फोटो: नायब सिंह सैनी

हरियाणा में कौन-कौन विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ?

हरियाणा की नई भाजपा सरकार में कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अनिल विज, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है.

बीजेपी नेता अनिल विज ने क्या कहा?

वही इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा है कि, ”मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है. ओर मुझे पार्टी चौकीदार भी बनाएगी तो मैं पार्टी के लिए चौकीदार का काम भी करूंगा. मुझे मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. मैंने कभी कुछ किसी से मांगा और ना आगे कभी कुछ मांगूंगा.” उन्होंने ये भी कहा है कि सीएम पद को लेकर कभी भी उन्होंने दावेदारी नहीं की, सिर्फ स्पष्टीकरण दिया है.”

उन्होंने ये भी कहा है कि सभी MLAs ने सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी का नाम तय किया और उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनित किया गया है.

हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?

कुल सीट-90
बीजेपी-48
कांग्रेस-37
INLD-2
निर्दलीय-3

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *