गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन कुमार के निर्देशानुसार में राजद किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांवो से आए राष्ट्रीय जनता दल के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं एवं किसान भाइयों के साथ पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु गिद्धौर प्रखंड राजद कार्यालय में एक बैठक कर किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पतसंडा पंचायत निवासी रतन राम का चयन सर्वसम्मति से किया गया है । साथ ही लालू प्रसाद यादव की विचारधारा एवं बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की किसानों के प्रति दूरगामी सोच जन जन तक पहुंचाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है। वही राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बने रतन राम ने कहा कि पार्टी द्धारा यह जो अहम जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।

गिद्धौर

गिद्धौर प्रखंड के इस बैठक में  सभी राजद कार्यकर्ता हुए सामिल

इस बैठक में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शेखावत मियां,गिद्धौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्रवण यादव,पतसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप रविदास,पूर्व मुखिया रामू अंसारी,शंभू यादव, सुरेश यादव, भागीरथ यादव,श्रवण ठाकुर,कैलाश यादव,विनोद यादव,संजय मांझी, तवारक अंसारी, ठकुरी मांझी, केदार यादव, रविन्द्र यादव सहित दर्जनों किसान लोग एवं सक्रिय राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *