गिद्धौर/जमुई: गिद्धौर थाना क्षेत्र के केतुरू नवादा गांव में एक पक्ष के लोगों के द्वारा जमीन का बिना बंटवारे के ही मकान निर्माण का काम किया जा रहा है। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पहले पक्ष के पारो यादव, सहदेव यादव, नारायण यादव, जानकी यादव के द्वारा बिना जमीन बंटवारे के ही मकान का निर्माण कराया जा रहा है। दूसरे पक्ष के नूनबतिया देवी पति राजकुमार यादव के द्वारा इस मामले में गिद्धौर थाना में आवेदन दिया गया है।

केतरू नबादा गांव की नूनबतिया देवी ने जमीन को लेकर गिद्धौर थाना में दिया लिखित आवेदन

मामले को लेकर नूनबतिया देवी के पुत्र लालू यादव ने बताया कि मेरे बाबा चार भाई थे। दो बाबा के संतान नहीं थे। एक पक्ष के पारो यादव, सहदेव यादव, नारायण यादव, जानकी यादव के द्वारा तीन हिस्सा जमीन ले लिया, और मुझे मात्र एक हिस्सा दिया। पूरा जमीन लगभग 80 डिसिमल है,यह लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। जबरदस्ती मकान बना रहे हैं,मेरा रास्ता भी अवरुद्ध कर दिए हैं। इस मामले पूर्व में पंचायत भी हुई थी,लेकिन पंचायत में वह लोग नहीं पहुंचे। वही उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन बार गिद्धौर थाना में आवेदन दिए हैं। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। फिर मंगलवार को जब गिद्धौर पुलिस को आवेदन दिए तो प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा बोला गया यह मेरा काम नहीं है। बड़ा बाबू ने बोला मेरा काम जमीनी विवाद का नहीं है। तुम मरो कटो उसके बाद हम केस लेंगे। हम तुम्हारा नौकर नहीं है कि तुम जो कहोगे वही हम करेंगे यही बात बड़ा बाबू बोले,उनके द्वारा इस झगड़े को रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। खैर जो भी हो गिद्धौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा यह सब एक आम बात हो गई है यहां जो भी फरियादी आते हैं उनसे ना तो सही तरह से वार्तालाप करते हैं और डांट डपट के भगा दिया जाता है।

गिद्धौर
आवेदन पर थाना प्रभारी के द्वारा नहीं की जा रही है कार्रवाई

गिद्धौर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया

वहीं गिद्धौर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ऐसा कुछ मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच कर जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है दोनों पक्षों के लोगों को शनिवार को होने वाले जमीन मामले में जनता दरबार में बुलाया गया जहां दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निपटारा कराया जाएगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *